तमिलनाडु में 7 मई से शराब की बिक्री, तिरुपुर में बिना छाता के नहीं मिलेगी शराब

तिरुपुर प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए एक अनोखा तरीखा निकाला है. प्रशासन ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया कि शराब खरीदने के लिए कतारों में खड़े होने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और इसके लिए उन्हें अपने सिर के ऊपर छाता रखना होगा.

Advertisement
बिना छाता के नहीं मिलेगी शराब (फोटो- ANI) बिना छाता के नहीं मिलेगी शराब (फोटो- ANI)

शालिनी मारिया लोबो

  • चेन्नई,
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

  • तिरुपुर में बिना छाता के नहीं मिल पाएगी शराब
  • लोगों को करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

तमिलनाडु में 7 मई से शराब की बिक्री एक बार फिर से शुरू हो जाएगी. यहां के तिरुपुर प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए एक अनोखा तरीखा निकाला है. प्रशासन ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया कि शराब खरीदने के लिए कतारों में खड़े होने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और इसके लिए उन्हें अपने सिर के ऊपर छाता रखना होगा. अगर कोई शख्स बिना छाता के कतार में खड़ा होगा तो उसे शराब खरीदने की इजाजत नहीं होगी.

Advertisement

इसी तरह का निर्देश आंध्र प्रदेश के तेनाली प्रशासन ने भी दिया था. गुंटूर के तेनाली शहर की पुलिस ने लोगों से छाता लेकर लाइन में लगने का निर्देश दिया. और लोगों ने इसे माना भी. कुछ तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें छाते की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते देखा गया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि देश के कई शहरों में शराब खरीदने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल के उल्लंघन की तस्वीर सामने आईं हैं. कई जगहों से तो भगदड़ की भी खबर आई. सड़कों पर जो नजारा दिखा उसने हर किसी की चिंता बढ़ा दी. क्योंकि शराब की दुकानों के बाहर दो-दो किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई दिखीं, साथ ही कहीं पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता हुआ नजर नहीं आया.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

25 मार्च से बंद थीं दुकानें

गौरतलब है कि लॉकडाउन 3.0 में कई तरह ही रियायतें दी गई हैं, इनमें शराब की दुकानों को भी खोलने की इजाजत दी गई है. हालांकि, नियम बनाया गया है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे और शराब की दुकान पर एक बार में 5 लोग ही मौजूद रह पाएंगे. 25 मार्च के बाद से ही देशभर में लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें बंद थीं. लॉकडाउन के तीसरे फेज में शराब-पान-गुटखा की दुकानों को खोल दिया गया है. बता दें कि शराब की बिक्री से राज्य सरकार के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा आता है, ऐसे में लंबे वक्त से मांग की जा रही थी कि इन दुकानों को खोल दिया जाए.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement