रेल भवन में कोरोना वायरस की एंट्री, RPF के DG का स्टाफ संक्रमित

मरीज का ऑफिस रेल भवन के चौथे फ्लोर पर है. जानकारी के मुताबिक, इस कर्मचारी को एक हफ्ते पहले ही क्वारनटीन में भेजा जा चुका है और रेल भवन में सावधानी बरती जा रही है.

Advertisement
रेल भवन में कोरोना का मामला सामने आया रेल भवन में कोरोना का मामला सामने आया

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

  • रेल भवन में कोरोना का मामला आया सामने
  • दिल्ली में कोरोना के केस 8 हजार के करीब

दिल्ली के रेल भवन में कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है. यहां पर रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) के डीजी का स्टाफ संक्रमित पाया गया है. मरीज का ऑफिस रेल भवन के चौथे फ्लोर पर है. जानकारी के मुताबिक, इस कर्मचारी को एक हफ्ते पहले ही क्वारनटीन में भेजा जा चुका है और रेल भवन में सावधानी बरती जा रही है. इसके साथ ही अब रेल भवन को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया.

Advertisement

बता दें कि सुरक्षा बलों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पैरामिलिट्री फोर्स में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 13 और जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के और 3 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वहीं, कोलकाता म्यूजियम में तैनात सीआईएसएफ के 38 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है. यह सभी लोग एक संक्रमित जवान के संपर्क में आए थे, जिसकी बाद में मौत हो गई थी. अब तक पूरे देश में 114 सीआईएसएफ जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं, देश में कोरोना के कुल केस 74 हजार को पार कर गए हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि इनमें 24 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं, लेकिन 2415 लोगों को कोरोना से जान भी गंवानी पड़ी है. अगर पिछले चौबीस घंटे की बात करें तो कोरोना के 3525 नए केस सामने आए हैं, जबकि कल 1931 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 122 मरीजों की कल मौत हो गई थी.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

दिल्ली में कितने केस

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 359 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं मंगलवार को कुल 20 नई मौतें रिपोर्ट की गई हैं, जो डेथ समरी के आधार पर दर्ज की गई हैं. इन्हीं ताजा अपडेट के साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 8000 के करीब पहुंच गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement