बकरी, बीफ और नपुंसक....विवादित बयानों के लिए माहिर हैं अमर सिंह

ऐसा पहली बार नहीं है जब अमर सिंह ने अपने विरोधियों को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया है. अमर सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन को लेकर विवादित बयान दिए हैं. उन्होंने एक बार कहा था कि अमिताभ बच्चन को पद्म विभूषण दिया जाना दिलीप साहब का अपमान है.

Advertisement
अमर सिंह अमर सिंह

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सियासी यादव परिवार में मची कलह में अमर सिंह के बयान ने आग में घी डालने का काम किया है. अमर सिंह ने सपा में अपने विरोधी रामगोपाल यादव को 'नपुंसक' कह दिया है. रविवार को रामगोपाल की सपा से बर्खास्तगी के बाद अमर सिंह पर आरोप लग रहे थे. सीएम अखिलेश यादव ने तो अमर सिंह को दलाल तक कह दिया था. अमर सिंह ने अखिलेश को तो कुछ नहीं कहा, लेकिन रामगोपाल पर अपनी भड़ास निकाल ली.

Advertisement

ऐसा पहली बार नहीं है जब अमर सिंह ने अपने विरोधियों को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया है. अमर सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन को लेकर विवादित बयान दिए हैं. उन्होंने एक बार कहा था कि अमिताभ बच्चन को पद्म विभूषण दिया जाना दिलीप साहब का अपमान है. अमिताभ बच्चन और अमर सिंह कभी एक दूसरे के सपोर्टर रहे हैं. एक म्यूजिक एल्बम की लॉन्चिंग पर अमर सिंह ने कहा था, 'अमिताभ बच्चन एक ऐसे एक्टर हैं जो कई क्रिमिनल केसों में लिप्त हैं. यही नहीं, पनामा पेपर्स विवाद में भी उनका नाम आ चुका है.'

पिछले साल बीफ को लेकर देशभर में बचे बवाल के बीच अमर सिंह ने कहा था कि जया बच्चन ने बीफ खाया है. विंध्याचल मंदिर में दर्शन के लिए गए अमर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था, 'कौन क्या पहनता है, क्या खाता है, इस बात पर झगड़ा और हत्या नहीं होनी चाहिए. एक प्रतिनिधिमंडल ग्लासगो गया था, उसमें जया बच्चन भी थीं. वहां सभी लोगों ने गाय और सूअर, दोनों के मांस खाया था. यूके के लिए वो गाय और सूअर नहीं, पोर्क और बीफ है.'

Advertisement

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन राज्यसभा सदस्य हैं. यहां तक कि अमर सिंह ने ही जया बच्चन को सपा से टिकट दिलवाया था. अमर सिंह के मुताबिक 2012 में अनिल अंबानी की पार्टी में हुई जया बच्चन संग झड़प के बाद से दोनों परिवारों में दूरियां आ गई हैं.

अमर सिंह ने कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को लेकर भी एक विवादित बयान दिया था. अमर सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि शीला दीक्ष‍ित ब्राह्मण नहीं बल्कि पंजाबी महिला हैं. शीला दीक्षित ने हालांकि अमर सिंह को इसका जवाब देते हुए कहा था कि वह अब ‘ब्राह्मण' हैं. क्योंकि महिला की शादी जिस परिवार में होती है, वह उसी परिवार की हो जाती है.

गौरतलब है कि शीला दीक्षित की शादी स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री रहे उमा शंकर दीक्षित के परिवार में हुई. कांग्रेस ने शीला को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.

2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान अमर सिंह ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तुलना बकरी से की थी. उत्तर प्रदेश के शामली में एक सभा करने पहुंचे अमर सिंह ने मोदी के बारे में कहा, 'मोदी हर जगह मैं-मैं करते हुए घूम रहे हैं, जबकि उन्हें पता होना चाहिए कि मैं-मैं करना तो बकरी का काम है.'

Advertisement

छह साल तक समाजवादी पार्टी से बाहर रहने के बाद अमर सिंह की इस साल पार्टी में वापसी हुई. सपा उम्मीदवार अमर सिंह ने राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा और बीजेपी के नेताओं के बीच हुई नोकझोंक पर चुटकी लेते हुए कहा था कि 'बीजेपी करे तो रासलीला बाकी कोई और करे तो उनका कैरेक्टर ढीला'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement