ट्रैफिक सिस्टम को लेकर पुलिसकर्मी से हुआ विवाद तो युवक ने जड़ दिए कई थप्पड़

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में मामूली बात को लेकर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से युवक का विवाद हो गया जिसके बाद उसने पुलिसवाले को कई थप्पड़ जड़ दिए. अब पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
युवक ने पुलिसकर्मी को जड़ दिया थप्पड़ युवक ने पुलिसकर्मी को जड़ दिया थप्पड़

aajtak.in

  • मिदनापुर,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST
  • युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटा
  • युवक ने खुद को बताया अधिकारी

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक युवक ने मामूली विवाद के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. पुलिस ने इसके बाद आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. घटना रविवार दोपहर की है.

इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि रविवार दोपहर को मिदनापुर शहर के क्विकोटा इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों पर युवक ने अचानक हमला कर दिया. ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को लेकर हुए विवाद में युवक ने सिपाही को कई थप्पड़ मारे.

Advertisement

इसके बाद कोतवाली पुलिस ने वीडियो में पूरे घटना क्रम को देखने के बाद युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुबह से इलाके में ट्रैफिक कंट्रोल पर काम कर रहे थे. अचानक एक युवक आया और उसने सूचना दी कि ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम सही काम नहीं कर रहा है.

जब पुलिस युवक की पहचान जानने की कोशिश कर रही थी, तो उस दौरान कथित तौर पर युवक ने खुद को उच्च पद पर तैनात अधिकारी बताया. इसके बाद उसने बहस होने पर अचानक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. इस पूरी घटना को वहीं पास में मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

हालांकि पुलिसकर्मी से मारपीट के बाद युवक की कार को जब्त कर लिया गया है, लेकिन वह किसी तरह भागने में सफल रहा. बाद में पुलिस ने वीडियो देखकर उसका पता लगा लिया और आगे की जांच के लिए हिरासत में ले लिया. 

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान जॉय सिंह के रूप में हुई है. उसके पास से सीआईएसएफ का पहचान पत्र मिला है. पुलिस जांच कर रही है कि पूरा मामला क्या है. (इनपुट - ऋत्विक मंडल)

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement