पीएम मोदी के भ्रष्टाचार के खिलाफ भंडाफोड़ अभियान चलाएगी कांग्रेस: अजय माकन

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी पर सहारा और बिरला ग्रुप से 65 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया और कहा कि इस संबंध में 27 और 28 दिसंबर को दिल्ली में भंडाफोड़ अभियान चलाने का निर्णय लिया है.

Advertisement
अजय माकन ने प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया अजय माकन ने प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भंडाफोड़ अभियान चलाने का ऐलान किया है. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी पर सहारा और बिरला ग्रुप से 65 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है और कहा कि इस संबंध में 27 और 28 दिसंबर को दिल्ली में भंडाफोड़ अभियान चलाने का निर्णय लिया है.

Advertisement

अजय माकन ने कहा, 'गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने रिश्वत ली थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आईटी विभाग को सीबीआई से हार्ड डिस्क मिली है.' माकन ने बताया, 'कांग्रेस पार्टी जंतर मंतर से संसद भवन तक 'पलायन रोको और जवाब दो' मार्च करेगी. इसके अलावा हम सभी वार्ड, फुटओवर ब्रिज और मेट्रो स्टेशन पर हमारे कार्यकर्ता बड़े बैनर्स लेकर खड़े होंगे और मोदी जी के क्रप्शन का भंडाफोड़ करेंगे'.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने अब तक लोकपाल की नियुक्ति नहीं किए जाने को लेकर भी मोदी सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने लोकपाल की नियुक्ति इसलिए नहीं की, क्योंकि लोकपाल स्वतंत्र जांच करता और इससे मोदी जी का भंडाफोड़ हो जाता.

इसके अलावा अजय माकन ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इस रिपोर्ट को जाहिर ना होने देने के चलते ही दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने खफा होकर अपने पद से इस्तीफा दिया है. माकन ने कहा कि पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी का बचाव करने के लिए ही बीजेपी ने शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं होने दिया, क्योंकि बीजेपी चाहती है कि पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के वोट काटे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement