सुब्रमण्यम स्वामी बोले- हाफिज सईद भी आ जाए तो भी प्रियंका को नहीं मिलेगी SPG सुरक्षा

सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रियंका की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हाफिज सईद भी आ जाएगा तो उनको अब एसपीजी सुरक्षा नहीं मिलने वाली.

Advertisement
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटोः पीटीआई) भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटोः पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

  • प्रियंका के घर में घुस आई थी संदिग्ध गाड़ी
  • सुरक्षा में चूक के बाद मुद्दे ने पकड़ा जोर

गांधी परिवार की सुरक्षा से स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड्स (एसपीजी) को हटाए जाने के बाद दोनों पार्टियां आमने- सामने हैं. सदन में चली नोक- झोंक के बीच अब प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूक के बाद इस मुद्दे ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है.

Advertisement

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रियंका की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हाफिज सईद भी आ जाए तो उनको अब एसपीजी सुरक्षा नहीं मिलने वाली. सुब्रमण्यम स्वामी सोमवार को प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर 'आज तक' से बात कर रहे थे.

क्या है पूरा मामला

प्रियंका गांधी वाड्रा के घर में 26 नवंबर को एक संदिग्ध गाड़ी घुस आई थी, जिसमें तीन महिलाएं, तीन पुरुष और एक बच्चा सवार था. उस वक्त प्रियंका अपने आवास पर मीटिंग कर रही थीं. पूछने पर वाहन सवारों ने खुद को प्रियंका का फैन बताया. हालांकि प्रियंका ने इन सभी को चाय-नाश्ता कराकर विदा कर दिया, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Advertisement

मोदी सरकार ने हटा दी थी SPG सुरक्षा

मोदी सरकार ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटा दी है. इसके लिए एसपीजी संशोधन बिल सदन में पेश किया गया, जो ध्वनिमत से पारित हो गया. इस संशोधन के बाद अब एसपीजी सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री आवास में उनके साथ रहने वाले परिजनों को ही मिलेगी. पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी 5 साल के लिए एसपीजी सुरक्षा प्रदान करने का प्रावधान है. कांग्रेस ने इस बिल का विरोध किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement