ऑटो सेक्टर में मंदी, प्रियंका गांधी बोलीं- मोदी सरकार की चुप्पी खतरनाक

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ऑटो सेक्टर में मंदी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है कि ऑटो सेक्टर के दस लाख लोगों की नौकरी पर खतरा है. यहां काम कर रहे लोगों को अपनी रोजी-रोटी के नए ठिकाने ढूंढने पड़ेंगे.

Advertisement
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो) प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ऑटो सेक्टर में मंदी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है कि ऑटो सेक्टर के दस लाख लोगों की नौकरी पर खतरा है. यहां काम कर रहे लोगों को अपनी रोजी-रोटी के नए ठिकाने ढूंढने पड़ेंगे.

कांग्रेस महासचिव ने अपने ट्वीट में उस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसमें बताया गया कि ऑटो सेक्टर में 10 लाख लोगों की नौकरी पर खतरा है. प्रियंका गांधी ने ऑटो सेक्टर पर चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट किया, 'ऑटो सेक्टर के दस लाख लोगों की नौकरी पर खतरा है. यहां काम कर रहे लोगों को अपनी रोजी-रोटी के नए ठिकाने ढूंढने पड़ेंगे. नष्ट होते रोजगार, कमजोर पड़ते व्यापार और अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने वाली नीतियों पर भाजपा सरकार की चुप्पी सबसे ज्यादा खतरनाक है.'

Advertisement

दरअसल, बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री मंदी का शिकार हो गई है. जिसकी वजह से इस सेक्टर में करीब 10 लाख लोगों की नौकरियां जाने का खतरा पैदा हो गया है. द ऑटोमोटिव कम्पोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) ने कहा कि ऑटो सेक्टर की मंदी अगर लंबे समय तक जारी रही तो छंटनी के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचेगा. ACMA ने इस मामले में सरकार से दखल देकर समूचे ऑटो सेक्टर के लिए 18 फीसदी की एक समान जीएसटी लगाने की मांग की है.

बता दें कि ऑटो सेक्टर पिछले 10 महीने से बिक्री में लगातार गिरावट का सामना कर रहा है. इससे कम्पोनेंट सेगमेंट पर तगड़ी चोट पड़ रही है. ऑटो पार्ट्स या कम्पोनेंट इंडस्ट्री तभी फल-फूल सकती है, जब वाहनों की बिक्री में लगातार इजाफा होता रहे. लेकिन वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट से ऑटो कंपनियों को अपने उत्पादन में 15 से 20 फीसदी की कटौती करनी पड़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement