सोनिया गांधी ने ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को किया भंग

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की ओडिशा इकाई में पदाधिकारियों की नियुक्ति निरस्त करने के साथ ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए गठित समितियां भंग कर दी हैं.

Advertisement
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की फाइल फोटो (क्रेडिट-ANI) कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की फाइल फोटो (क्रेडिट-ANI)

aajtak.in

  • ,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की ओडिशा इकाई को लेकर कार्रवाई की है. उन्होंने कई पदाधिकारियों की नियुक्ति निरस्त कर दी हैं. सोनिया गांधी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए गठित समितियां भंग कर दी हैं.

हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष अपने पदों पर बने रहेंगे. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

Advertisement

कांग्रेस पार्टी के लिए सोमवार का दिन महत्वपूर्ण फैसलों का दिन रहा. सोनिया गांधी ने इससे पहले झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले स्क्रीनिंग कमेटी का गठन का भी ऐलान किया. इसका अध्यक्ष टीएस सिंहदेव को बनाया है. वहीं पूर्व मंत्री आरपीएन सिंह, सलीम अहमद कमेटी के सदस्य होंगे.

 

कांग्रेस ने इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस में भी बड़ा बदलाव किया था. कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था. स्क्रीनिंग कमेटी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement