कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में राहुल गांधी गाड़ी में बैठे एक घायल शख्स की मदद करते दिख रहे हैं. दरअसल राजस्थान के पत्रकार राजेंद्र व्यास सड़क हादसे में घायल हो गए थे. जिस वक्त उनके साथ हादसा हुआ राहुल गांधी का काफिला वहां से गुजर रहा था.
घायल शख्स को देखते ही राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और पत्रकार को बैठाकर अस्पताल में लेकर गए. इस वीडियो को उनके स्टाफ ने शूट किया है. व्यास सेंट्रल दिल्ली में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. वह राजस्थान में एक अखबार कंपनी के मालिक हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी घायल पत्रकार के सिर पर लगी चोट को रूमाल से पोंछ रहे हैं. राजेंद्र व्यास राहुल गांधी से कह रहे हैं कि सर ये वीडियो में अपने चैनल के साथियों को भेजूंगा जिसपर राहुल गांधी हंस देते हैं.
इसी दौरान एक फोटो पत्रकार सीढ़ियों से नीचे गिर गया. इसके बाद राहुल गांधी तत्काल उसकी सहायता के लिए पहुंचे और उन्हें सहारा देते हुए उठाया.
aajtak.in