चिदंबरम ने पूछा- क्या सीतारमण उरी-पठानकोट अटैक पर PAK को क्लीनचिट दे रही हैं?

Bharatiya Janata Party (BJP)  नीत सरकार के दौरान देश में कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं होने के दावे को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने आड़े हाथ लिया है . रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा किए गए दावों पर पी. चिदंबरम ने पूछा कि क्या वह(रक्षा मंत्री) पठानकोट और उरी हमलों को लेकर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही हैं?

Advertisement
 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (फाइल फोटो/PTI) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (फाइल फोटो/PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:21 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत सरकार के दौरान कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं होने के रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के बार-बार के दावे पर प्रहार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने पूछा कि क्या वह पठानकोट और उरी हमलों को लेकर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही हैं?

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर सवाल किया, 'रक्षा मंत्री का कहना है कि 2014 से पाकिस्तान ने कोई हमला नहीं किया. क्या रक्षा मंत्री भारत के नक्शे में यह बता सकती हैं कि पठानकोट और उरी कहां है?' उन्होंने कहा, ‘'रक्षा मंत्री यह कहकर कि ये हमले पाकिस्तान ने या पाकिस्तान द्वारा नहीं किए गए हैं, क्या वह पठानकोट और उरी हमलों के संबंध में पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रही हैं?'

Advertisement

कांग्रेस ने शनिवार को सीतारमण पर उनके बयानों को लेकर हमला किया था. पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा था कि अगर रक्षा मंत्री का बयान सच्चा है तो फिर उरी हमला क्या था? जहां आतंकवादी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे और पठानकोट हमला क्या था? ये दोनों आतंकी हमले 2016 में हुए थे.

साथ ही पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, 'यह अविश्वसनीय बयान मई 2019 के बाद लोगों को याद रखना चाहिए, क्योंकि सच्चाई इसके उलट है.'

वहीं,  चिदंबरम ने राफेल मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट है कि दसॉल्ट के तैयार होने के बावजूद मोदी सरकार 126 राफेल एयरक्राफ्ट क्यों नहीं खरीद रही है?'

आगे उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी को सहयोग करने के लिए राफेल मुद्दे पर विवाद पैदा कर रही है. जबकि, राफेल का चयन यूपीए सरकार ने किया था और कांग्रेस ने कभी नहीं कहा कि एयरक्राफ्ट खराब है या यह सौदा रद्द कर दिया जाना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement