बैतूल में भागवत की जेल यात्रा पर कांग्रेस को इस बात की आपत्ति

आरआरएस के प्रमुख मोहन भागवत आज मध्य प्रदेश के बैतूल में संघ परिवार की एक दिवसीय विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मोहन भागवत इसके अलावा यहां के जिला जेल भी जाएंगे.

Advertisement
RSS प्रमुख मोहन भागवत आज बैतूल में विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत आज बैतूल में विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करेंगे

साद बिन उमर

  • बैतूल,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरआरएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज मध्य प्रदेश के बैतूल में संघ परिवार की एक दिवसीय विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मोहन भागवत इसके अलावा यहां के जिला जेल भी जाएंगे. वह यहां उस बैरक में जाएंगे, जहां आरएसएस के पूर्व संघ प्रमुख गुरु सदाशिवराव गोलवलकर को वर्ष 1949 में संघ पर प्रतिबंध के दौरान रखा गया था.

Advertisement

भागवत के जेल दौरे पर कांग्रेस को यह है आपत्ति
हालांकि भागवत की इस जेल यात्रा पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि भागवत किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं हैं. उन्हें जेल के भीतर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रवेश देना जेल मैन्युअल का उल्लंघन होगा. कांग्रेस की मांग है कि भागवत के बैतूल जेल में प्रवेश पर रोक लगाई जाए.

सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर
हालांकि कांग्रेस की आपत्ति का ज्यादा असर होता नहीं दिख रहा और संघ प्रमुख के इस सम्मेलन के तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बैतूल जिले में बड़ी तादात में आदिवासी रहते हैं और उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में आदिवासी लोगों के अलावा कई जाने-माने लोग एवं आमजन बड़ी तादात में शिरकत करेंगे.

Advertisement
(पढ़ें- आरक्षण पर 'मोहन' पाश में बीजेपी )

इस सम्मेलन के आयोजन के लिए यहां पुलिस ग्राउंड में बड़े जोर-शोर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है. तकरीबन ढाई लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैले इस पुलिस ग्राउंड में डेढ़ लाख वर्ग फुट पर पंडाल बनाए गए हैं.

सुरक्षा पर प्रबंध चाकचौबंद, गाड़ियों की इंट्री पर बैन
संघ प्रमुख के इस सम्मेलन के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं जिला परिवहन अधिकारी अरविंद कुशराम ने बताया कि इस दौरान बुधवार सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश को इजाजत नहीं दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement