अनाज लेकर कांग्रेस का संसद में प्रदर्शन, MSP को बताया किसानों से धोखा

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस सांसदों ने मोदी सरकार से एमएसपी पर फसल खरीदने का प्रबंध करने की मांग की. सांसदों ने एमएसपी को मोदी सरकार का किसानों के साथ धोखा बताया.

Advertisement
संसद परिसर में एमएसपी पर प्रदर्शन करते कांग्रेस सांसद. संसद परिसर में एमएसपी पर प्रदर्शन करते कांग्रेस सांसद.

राहुल विश्वकर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

मॉनसून सत्र में सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी कांग्रेस ने गुरुवार को फसलों की एमएसपी पर अनोखे अंदाज में विरोध जताया. कांग्रेस सांसदों में एमएसपी को किसानों के साथ धोखा बताते हुए अंजुरी (हथेलियों) में अनाज लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया.

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस सांसदों ने मोदी सरकार से एमएसपी पर फसल खरीदने का प्रबंध करने की मांग की. सांसदों ने एमएसपी को मोदी सरकार का किसानों के साथ धोखा बताया.

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी कांग्रेस इस समय कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती. इसी वजह से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में गन्ना के समर्थन मूल्य को लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के इस प्रदर्शन में कई अन्य पार्टियों के नेता भी शामिल हुए.  

बुधवार को ही मोदी सरकार ने फसल की कीमत में बढ़ोतरी का फैसला किया है. मोदी कैबिनेट ने गन्ने की कीमत में 20 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया है. मोदी कैबिनेट के इस फैसले के बाद गन्ना कीमत 255 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 275 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गई है. इस फैसले से करीब 83 हजार करोड़ रुपये किसानों के पास पहुंचेगा.

बता दें कि मोदी सरकार खुद को किसानों की हिमायती होने का दावा करती रही है. जबकि विपक्ष मोदी सरकार पर बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाती रही है. ऐसे में मोदी सरकार ने हाल ही में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद अब मोदी कैबिनेट ने गन्ने के रेट में 20 रुपये की वृद्धि की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement