सोनिया का मोदी सरकार पर हमला- बहुमत को मनमानी का लाइसेंस समझ लिया

सोनिया ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि संसदीय बहुमत को मनमानी का लाइसेंस समझ लिया है. उन्होंने कहा कि मजबूत संवैधानिक संस्थाओं की जरूरत है जिन्हें बड़ी मेहतन से 60 70 साल में तैयार किया गया था, लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें कमजोर किया है.

Advertisement
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी

सुप्रिया भारद्वाज / कुमार विक्रांत / जावेद अख़्तर

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

कांग्रेस ने आज राजधानी दिल्ली में मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए 'जन-आक्रोश रैली' का आयोजन किया. इस रैली में शामिल होने के लिए पूरे देश से भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की जमकर आलोचना की.

सोनिया गांधी ने देश के तमाम मुद्दों पर पीएम मोदी को घेरा. उन्होंने कहा, 'इस समय देश में बेटियां सुरक्षित नहीं, उनके अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है. क्या ऐसे ही देश के लिए हमारे नेताओं ने अपना सबकुछ त्याग दिया था.'

Advertisement

'बहुमत से मनमानी'

सोनिया ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि संसदीय बहुमत को मनमानी का लाइसेंस समझ लिया है. सरकार अहसमति को हर स्तर पर कुचलने का अधिकार समझती है. उन्होंने कहा कि मजबूत संवैधानिक संस्थाओं की जरूरत है जिन्हें बड़ी मेहनत से 60-70 साल में तैयार किया गया था, लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें कमजोर किया है.

इसके आगे उन्होंने कहा, 'मोदी जी के वादे- न खाऊंगा, न खाने दूंगा का क्या हुआ. तेल के दामों में हो रही बढ़ोतरी से आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है. मीडिया को बोलने की आजादी नहीं है और उसे दबाया जा रहा है.'

नाजुक दौर से गुजर रहा देश

सोनिया गांधी ने न्याय व्यवस्था को लेकर भी मौजूदा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था जिस दौर से गुजर रही है, ऐसा कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा, 'जो हो रहा है, यह देश के लिए नाजुक दौर है. अपने करीबी संगठन के लोगों को पदों पर बैठाया जा रहा है, सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है.'

Advertisement

राहुल के नेतृत्व में करें मुकाबला

सोनिया गांधी ने इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी के नेतृत्व में मोदी सरकार के खिलाफ लड़ने का आह्वान भी किया. उन्होंने कहा, 'दिशाविहीन और देश के लोगों से झूठे वादे करने वाली सरकार का हम मुकाबला करेंगे. राहुल के नेतृत्व में मिलकर हम सब उनके मुकाबले का संकल्प लें.'

सोनिया गांधी ने ये भी कहा कि अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार की नीतियों ने पूरी तरह से चौपट कर दिया है. आज हम सब राहुल जी के नेतृत्व में संकल्प लें कि जो कानून के बजाय मनमर्जी थोपना चाहते हैं और देश की गंगाजमुनी तहजीब को नष्ट करना चाहते हैं, उनका हम पूरी ताकत से मुकाबला करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement