कांग्रेस ने अब कहा- 'सुपर चुनाव आयोग' की तरह काम कर रही BJP

चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इधर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ही सुपर चुनाव आयोग बता दिया.

Advertisement
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

देवांग दुबे गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव में चुनाव आयोग ने जानबूझ कर पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने में विलंब किया. कांग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 'सुपर चुनाव आयोग' की तरह काम कर रही है.

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभाओं के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शनिवार 12.30 बजे करने वाला था. मगर, बाद में कार्यक्रम में परिवर्तन कर प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय तीन बजे कर दिया गया.

Advertisement

सुरजेवाला ने कोलकाता में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव आयोग पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में विलंब करने के लिए दबाव डालने के दोषी हैं क्योंकि वह राजस्थान के अजमेर में अपरान्ह एक बजे एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे. चुनाव आयोग को मोदी की जनसभा के मद्देनजर प्रतीक्षा करने को बाध्य किया गया.

उन्होंने बाद में ट्वीट के जरिए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय आईटी सेल के प्रमुख ने कर्नाटक चुनाव की तारीखों के बारे में चुनाव आयोग से पहले ही ट्वीट के जरिए बता दिया. आयोग ने गुजरात चुनाव को हिमाचल चुनाव से अलग किया था ताकि प्रधानमंत्री मोदी ताबड़तोड़ घोषणाएं कर सकें. आयोग ने फिर प्रधानमंत्री की घोषणाओं को लेकर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में विलंब किया.

चुनाव आयोग ने हालांकि दावा किया है कि कार्यालय संबंधी कार्यो को लेकर घोषणा करने में विलंब हुआ. इससे पहले कांग्रेस नेता ने पांच राज्यों के चुनावों की तारीखों की घोषाणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय में परिवर्तन करने को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से सवाल उठाए.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि तीन तथ्यों पर आप खुद निष्कर्ष निकाल सकते हैं. चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनाव की तिथियों की घोषणा करने के लिए अपरान्ह 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही.

प्रधानमंत्री मोदी अपरान्ह एक बजे अजमेर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. आयोग ने अचानक चुनाव की तारीखों की घोषणा के लिए समय में परिवर्तन कर इसे अपरान्ह तीन बजे कर दिया. चुनाव आयोग की स्वतंत्रता?

'चुनाव आयोग ने दिया सत्ता के दुरुपयोग का मौका'

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने आशंका जताई है कि राज्य में दो चरणों में चुनाव कराने से सत्ता का गलत इस्तेमाल होगा. पुनिया ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की थी कि एक ही चरण में चुनाव हो लेकिन बीजेपी ने दो चरणों में चुनाव कराने का सुझाव दिया था. दो चरणों में चुनाव कराने का फैसला सत्ता के दुरुपयोग का मौका देने के लिए लिया गया है.  

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों पर विश्वास करती है और लोग कांग्रेस पर विश्वास करते हैं. पुनिया ने दावा किया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement