टीम इंडिया की भगवा जर्सी के बचाव में कांग्रेस सांसद शशि थरूर, बताया- गर्व का रंग

अभी हाल में भगवा रंग की भारतीय टीम की जर्सी पर विवाद खड़ा हो गया था. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और टीएमसी के कुछ नेताओं ने आरोप लगाया था कि बीजेपी खेलों का भी भगवाकरण करने में लगी है.

Advertisement
कांग्रेस सांसद शशि थरूर (IANS) कांग्रेस सांसद शशि थरूर (IANS)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 07 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम का भगवा रंग चुनने का फैसला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नियमों के तहत है. थरूर ने कहा कि भगवा भारतीयों के लिए गर्व का रंग है.

आईसीसी के एक नए नियम के मुताबिक, जब दो टीमों की जर्सी के रंग एक होते हैं तो मेजबान टीम को अपनी जर्सी का रंग बदलने की जरूरत नहीं होती. थरूर ने कहा, हालांकि दूसरी टीम को जर्सी का रंग बदलना होता है. भारत ने ऐसा ही किया और यूनिफॉर्म का रंग भगवा और ब्लू किया गया. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'इसलिए मैंने भगवा जैकेट पहनी है जिसमें ब्लू रंग का पॉकेट रूमाल लगा है और यह इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के समर्थन में है.'

Advertisement

अभी हाल में भगवा रंग की भारतीय टीम की जर्सी पर विवाद खड़ा हो गया था. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं ने आरोप लगाया था कि बीजेपी खेल का भी भगवाकरण करने में लगी है. हालांकि बीजेपी ने इससे पल्ला झाड़ लिया था और विपक्ष को आरोप को अदूरदर्शी करार दिया था.

चेन्नई में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे शशि थरूर से जब इस बारे में एक सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'भगवा को मैं किसी राजनीति से क्यों जोड़ूं? '  थरूर के भगवा कुर्ते पर कार्यक्रम में सवाल पूछा गया. इसके जवाब में थरूर ने कहा, 'भगवा भारत के लिए गर्व का रंग है और यह हिंदुस्तानी झंडे के तीन रंगों में एक है....इसलिए भगवा कुर्ता पहन कर मैं खुश हूं.'

गौरतलब है कि टीम इंडिया की भगवा जर्सी पर कई विपक्षी नेताओं ने एतराज जताया था. कांग्रेस नेता नसीम खान ने कहा, 'मोदी सरकार जब से आई है तब से भगवा राजनीति शुरू हो गई है. तिरंगे का सम्मान होना चाहिए लेकिन यह सरकार हर चीज के भगवाकरण की तरफ बढ़ रही है.' महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक एमए खान ने कहा, 'ये सरकार हर चीज को अलग नजर से देखने और दिखाने की कोशिश पूरे देश में पिछले पांच साल से कर रही है. ये सरकार भगवाकरण की तरफ इस देश को ले जाने का काम कर रही है.'

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने भी भारतीय क्रिकेट टीम की 'भगवा जर्सी' पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि खेलों का भगवाकरण करना ठीक नहीं है. हालांकि दूसरी तरफ बीजेपी ने कहा है कि विपक्ष कभी भगवा आतंकी का मुद्दा उठाता है तो कभी भगवा रंग का मुद्दा उठाता है. बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि भगवा रंग को लेकर विपक्ष को क्या आपत्ति है? कभी भगवा आतंकी का मुद्दा होता है तो कभी भगवा रंग का मुद्दा होता है. खेल से इसे दूर रखना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement