कर्नल पुरोहित ने SC में दायर की याचिका, सभी आरोप खारिज करने की मांग

मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी कर्नल पुरोहित के मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में होगी. कर्नल पुरोहित ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करने के लिए याचिका दायर की है. सुप्रीम कोर्ट जल्द ही इस मामले में सुनवाई कर सकता है.

Advertisement
कर्नल पुरोहित (फाइल) कर्नल पुरोहित (फाइल)

अनुषा सोनी

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी कर्नल पुरोहित के मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में होगी. कर्नल पुरोहित ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करने के लिए याचिका दायर की है. सुप्रीम कोर्ट जल्द ही इस मामले में सुनवाई कर सकता है.

आपको बता दें कि कर्नल पुरोहित को बीते साल सशर्त ज़मानत दी गई थी. ज़मानत मिलते ही कर्नल पुरोहित ने सेना को रिपोर्ट किया था. 2008 में हुए इस ब्लास्ट में 6 लोग मारे गए थे. पुरोहित को सशर्त जमानत दी गई है, वह बिना कोर्ट की अनुमित के विदेश नहीं जा सकेंगे. पुरोहित नवी मुंबई के तलोजा जेल में बंद थे.

Advertisement

एटीएस कर रही थी जांच

इस मामले की जांच पहले एटीएस के पास थी, जिसके बाद जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपी गई. एनआईए ने साध्वी प्रज्ञा को क्लीन चिट दी थी, जबकि कर्नल पुरोहित की बेल का विरोध किया था.

एनआईए का मानना था कि जो आरोप पुरोहित के खिलाफ हैं वो गंभीर प्रकृति के हैं. एनआईए का मानना था कि कर्नल पुरोहित को बेल मिलने का ये सही समय नहीं था.

साल 2008 में हुआ मालेगांव ब्लास्ट

बता दें कि 29 सितंबर, 2008 में महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए ब्लास्ट में 6 लोग मारे गए थे, जबकि 79 लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे. इस मामले में दायर की गई चार्जशीट में 14 आरोपियों के नाम थे. ब्लास्ट के लिए आरडीएक्‍स देने और साजिश रचने के आरोप में साध्वी प्रज्ञा और कर्नल प्रसाद पुरोहित को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement