योग करते-करते बल्ब चुराने लगा यह शख्स, CCTV में कैद हुई घटना

दुकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि वह शख्स सीएफएल चुराने की फिराक में दिख रहा है. एक-दो बार एक्सरसाइज करने के बाद वह बल्ब की ओर देख रहा है. वह जब भी बल्ब चुराने के लिए आगे बढ़ता तभी कोई न कोई कार वहां से गुजर रही होती, इस कारण उसे कामयाबी नहीं मिल रही थी.

Advertisement
CCTV में कैद हुई बल्ब चोरी की घटना CCTV में कैद हुई बल्ब चोरी की घटना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

'ऊपरवाला सब देख रहा है' यह एक सीसीटीवी कंपनी का स्लोगन है, लेकिन कभी-कभी लोग इसे भूल जाते हैं और ऐसी हरकत कर बैठते हैं जिससे बाद में उन्हें शर्मसार होना पड़ जाता है. ऐसा ही एक वाकया हुआ कोयंबटूर में जहां एक शख्स बल्ब चुराने के लिए क्या-क्या नहीं करता है.

घटना कोयंबटूर में घटी है और चोरी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो आज वायरल जरूर हो रहा है, लेकिन चोरी की यह वारदात 23 जून की तड़के करीब 5 बजे की है.

Advertisement

23 जून की सुबह सवा 5 बजे एक शख्स सड़क किनारे किसी दुकान के पास खड़ा होकर एक्सरसाइज कर रहा है, लेकिन उसकी नजर बार-बार तार से लटके सीएफएल और बल्ब पर भी लगी रही. इस दौरान सड़क पर गाड़ियों का आना-जाना भी जारी रहा.

दुकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि वह शख्स सीएफएल चुराने की फिराक में दिख रहा है. एक-दो बार एक्सरसाइज करने के बाद वह बल्ब की ओर देख रहा है. वह जब भी बल्ब चुराने के लिए आगे बढ़ता तभी कोई न कोई कार वहां से गुजर रही होती, इस कारण उसे कामयाबी नहीं मिल रही थी.

एक्सरसाइज करते-करते वह शख्स जिस जगह सीएफएल और बल्ब टंगा था वहां पर पहुंच गया. इस बीच कुछ देर के लिए कोई गाड़ी उधर से नहीं गुजरी और इसका फायदा उठाते हुए उसने वहां लगे सीएफएल को निकाल लिया और उसे अपनी जेब में रख लिया.

Advertisement

सीएफएल बड़ा था और उसे जेब में रखने में दिक्कत हुई, फिर थोड़े प्रयास में उसने सीएफएल को जेब में सही से रख लिया. पहले उसकी कोशिश दूसरे बल्ब को निकालने की थी, लेकिन वह सीएफएल को लेकर वहां से निकल गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement