CM अरविंद केजरीवाल बोले- Lockdown 4.0 में ऑड ईवन की तर्ज पर खुलेंगी दुकानें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन 4.0 में कई रियायतें दी हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ऑड ईवन की तरह सभी दुकानें खुलेंगी.

Advertisement
ब्रेकिंग ब्रेकिंग

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:36 AM IST

  • दिल्ली में मेट्रो, स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल अभी रहेंगे बंद
  • बार, ऑडिटोरियम, असेम्बली हाल बन्द रहेंगे-केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन 4.0 में कई रियायतें दी हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ऑड ईवन की तरह सभी दुकानें खुलेंगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में दफ़्तर पूरे स्टाफ के साथ खुलेंगे. सभी बाजार खुलेंगे. ऑड ईवन के मुताबिक दुकानें खुलेंगी. वहीं आवश्यक चीजों की दुकान रोज खुलेंगी. हर दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग ज़रूरी होगी. अगर नियमों का उल्लंघन पाया गया तो दुकान बंद कर दी जाएगी.

Advertisement

असल में, सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन चार को लेकर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दिल्ली के लिए रियायतों का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना एक या दो महीने में खत्म नहीं होगा. कोरोना के साथ ज़िंदगी चलाने की आदत डालनी होगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन परमानेंट नहीं रह सकता. कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन का भरपूर इस्तेमाल किया. इस दौरान हेल्थ व्यवस्था को मजबूत किया. केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के तहत ढील देने का निर्णय किया है.

केजरीवाल ने बताया-क्या क्या खुलेगा

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्टेडियम में दर्शक को आने की अनुमति नहीं होगी. ऑटो, ई-रिक्शा को एक यात्री के साथ चलाने की अनुमति होगी, जबकि टैक्सी 2 यात्री के साथ चलाई जा सकती है. वहीं मैक्सी कैब में 5 और आरटीवी में भी इतने ही यात्रियों को बैठाया जा सकता है. डीटीसी बसें चालू होंगी, लेकिन सिर्फ 20 यात्री बैठ सकेंगे.

Advertisement

कैब संचालन को लेकर सीएम ने बताया कि ड्राइवर को सवारी वाली जगह साफ करनी होगी. कैब में पूलिंग की अनुमति नहीं होगी. बस में 20 यात्रियों को अनुमति होगी. बस में यात्रियों को चढ़ने से पहले स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. 4 पहिया में 2 यात्री, 2 व्हीलर में सिंगल राइडर को अनुमति होगी. सरकारी और प्राइवेट वाहन चल सकेंगे.

यहां नहीं मिली रियायत

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेट्रो, स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेम्बली हाल बंद रहेंगे. किसी भी तरह की बड़ी जुटान की अनुमति नहीं होगी. धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सलून, स्पा बंद रहेंगे.

दिल्ली में 10,054 मामले आए

सीएम ने बताया कि दिल्ली में 10,054 मामले आए हैं. केस तो ज्यादा हैं, लेकिन लोग ठीक होकर घर जा रहे हैं. 45% लोग ठीक हो गए हैं. 160 लोगों की मौत हुई, जो नहीं होनी चाहिए थी. हर व्यक्ति की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. अन्य राज्य या देश की अपेक्षा दिल्ली में मौत कम हैं.

राज्यों ने मांगी थी रियायत

लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान ही राज्य सरकारों ने ज्यादा अधिकारों की मांग की थी. राज्यों की दलील ये थी कि पाबंदी लगाने के कायदे कानून स्थानीय स्तर पर बने तो ज्यादा कारगर रहेंगे. अब मोदी सरकार ने राज्यों की इस मांग को मान लिया है. लिहाज केंद्र सरकार ने कई रियायतें दी थीं. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुकानों को ऑड इवन की तर्ज पर खोलने का ऐलान किया है.

Advertisement

दुकानदारों को बांटे जाएंगे मास्क

AAP ट्रेड विंग के कन्वीनर बृजेश गोयल के मुताबिक दिल्ली में होलसेल-रिटेल सभी बाजारों में ऑड-ईवन के हिसाब से ही दुकानें खुलेंगी. जिस दुकान का अंतिम नंबर ऑड होगा वो ऑड डेट वाले दिन खुलेंगी और जिस दुकान का अंतिम नंबर ईवन होगा वो ईवन डेट वाले दिन खुलेगी.

बृजेश गोयल ने बताया कि एसेन्शियल कमोटिडी, स्टेशनरी, किताबों, पंखों, स्टैंडअलोन आदि की दुकानों पर ऑड ईवन लागू नहीं होगा, ये रोजाना खुलेंगी. सभी बाजारों में सैनिटाइजेशन अभियान शुरू किया जाएगा. इसकी शुरुआत सुबह 11.30 बजे कश्मीरी गेट मार्केट से की जाएगी. इसके साथ ही दुकानदारों को मास्क भी बांटे जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement