बालों में दो चोटियां बनाने पर टीचर ने पीटा, दिल्ली हाईकोर्ट में मामला

पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा अपने टीचर के खिलाफ शिकायत लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गई है. छात्रा का आरोप है कि वह बालों में दो चोटियां बनाकर क्लास पहुंची थी, जिस कारण शिक्षक ने उसकी पिटाई की और पूरी क्लास के सामने उसे अपमानित किया.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा अपने टीचर के खिलाफ शिकायत लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गई है. छात्रा का आरोप है कि वह बालों में दो चोटियां बनाकर क्लास पहुंची थी, जिस कारण शिक्षक ने उसकी पिटाई की और पूरी क्लास के सामने उसे अपमानित किया.

यह जानकारी शनिवार को एक वकील ने दी. वकील अशोक अग्रवाल द्वारा दायर की गई याचिका में बताया गया है कि पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज स्थित मायो इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली पूजा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की छात्रा थी. 21 नवंबर को स्कूल की अध्यापिका डॉली ने उसकी पिटाई की थी.

Advertisement

याचिका में कहा गया है कि शिक्षिका ने उसे पूरी कक्षा के सामने अपमानित किया, वह भी बड़े बेतुके कारण के लिए. वकील ने बताया कि जब लड़की की मां ने इस मामले पर विरोध जताया, तो स्कूल ने उसे अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया था. उन्होंने कहा कि लगातार अनुरोध और अनुनय के बाद भी स्कूल ने उसका निलंबन रद्द करने से इनकार कर दिया.

अधिवक्ता ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए याचिका में दलील दी, 'स्कूल द्वारा याचिकाकर्ता छात्रा के निलंबन की कार्रवाई बिल्कुल अवैध और न्याय विरुद्ध है. साथ ही यह बच्चों के अधिकारों के प्रावधान नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई), 2009 का उल्लंघन करता है.'

याचिका में कहा गया है कि छात्रा के साथ किया गया बर्ताव EWS छात्रों के साथ पक्षपाती है. इस याचिका पर हाईकोर्ट सोमवार को सुनवाई कर सकता है.

Advertisement

---इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement