HAL ने कहा- एयर फोर्स, आर्मी से देर में मिले पैसे, हम अब भी मजबूत

एचएएल ने वित्तीय स्थिति स्थिर और मजबूत होने का दावा किया है. एचएएल ने स्वीकार किया कि वायुसेना और आर्मी से मिलने वाली रकम में देर हुई. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपनी स्थिर और मजबूत वित्तीय स्थिति का दावा किया है. गुरुवार को एचएएल ने स्वीकार किया कि उसे भारतीय वायुसेना (आईएएफ) और थलसेना समेत अपने ग्राहकों से मिलने वाली 9,500 करोड़ रुपये की राशि मिलने में देर हुई है.

Advertisement

aajtak.in

  • बेंगलुरू,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपनी स्थिर और मजबूत वित्तीय स्थिति का दावा किया है. गुरुवार को एचएएल ने स्वीकार किया कि उसे भारतीय वायुसेना (IAF) और थलसेना समेत अपने ग्राहकों से मिलने वाली 9,500 करोड़ रुपये की राशि मिलने में देर हुई है.

एचएएल के निदेशक (वित्त) 'अनंत कृष्णन' ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "हमारी वित्तीय स्थिति को लेकर कोई समस्या नहीं है. हमारी वित्तीय स्थिति मजबूत और स्थिर है, क्योंकि हमारे पास आरक्षित व अधिशेष के तौर पर 1,200 करोड़ रुपये हैं."

Advertisement

उन्होंने यह स्वीकार किया कि अपनी कार्यशील पूंजी की पूर्ति के लिए एचएएल को बैंक से ऋण लेना पड़ा, क्योंकि कंपनी को प्राप्त होने वाली रकम मिलने में देर हई. कृष्णन ने यह भी कहा कि नकदी के अभाव के कारण उत्पादन, बिक्री व अन्य संचालन कार्य पर कोई असर नहीं पड़ा है.

वायुसेना के येलाहंका अड्डे पर एरो इंडिया एक्पो में कृष्णन मौजूद थे जिसमें उन्होने कहा, "वित्तीय वर्ष 2018-19 के शुरुआती नौ महीनों में हमारे वित्तीय प्रदर्शन से जाहिर होता है बिक्री व सेवा से प्राप्त हमारा राजस्व, लक्ष्य के अनुसार रहा और पिछले वित्तीय वर्ष 2017-18 की समान अवधि के मुकाबले लाभ में 13 फीसदी की वृद्धि हुई."

विगत कई वर्षों में पहली बार विमानन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने देशभर में नौ स्थानों पर स्थित 20 संभागों के अपने कर्मचारियों के वेतन समेत कार्यशील पूंजी के लिए तीसरी तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से 1,000 करोड़ रुपये का ऋण लिया.

Advertisement

एचएएल के अध्यक्ष आर. माधवन ने बल देते हुए कहा, "कंपनी को, फ्रांसीसी राफेल लड़ाकू विमान बनाने का ठेका नहीं मिलने के विवाद की प्रतिकूल रिपोर्ट के बावजूद कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने कहा, "मानवशक्ति की कोई कमी नहीं है."

माधवन ने आगे कहा, "हमें  मीडिया द्वारा बताई गई नकारात्मक रिपोर्ट बुरी लगती है, लेकिन उसका हमारे कर्मचारियों, यूनियन और मध्यम स्तर के प्रबंधन पर कोई असर नहीं पड़ता है. इसलिए हम अपने कार्यबल को राष्ट्रीयकृत करने के साथ-साथ नियुक्तियां भी कर रहे हैं क्योंकि हम अपने 2,300 उद्योग साझेदारों के लिए एयरफ्रेम, स्ट्रक्चर व कंपोनेंट बनाने का काम आउटसोर्स कर रहे हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement