जल संकट: ‘चेन्नई में पानी से सस्ता है सोना’, आज प्लांट की नींव रखेंगे CM

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री आज नेम्माली में एक ट्रीटमेंट प्लांट की नींव रखेंगे. ये प्लांट चेन्नई के बाहरी इलाके में है. इसके जरिए रोजाना करीब 150 मिलियन लीटर पानी को ट्रीट किया जाएगा और उसे पीने लायक बनाया जाएगा.

Advertisement
चेन्नई में गहराता जा रहा है जल संकट (फोटो: ANI) चेन्नई में गहराता जा रहा है जल संकट (फोटो: ANI)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

तमिलनाडु में जल संकट गहराता जा रहा है और इस पर अब सिर्फ देश ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. बुधवार को जब राज्यसभा में जल संकट पर चर्चा हुई तो एक सांसद ने तो इतना कह दिया कि चेन्नई में आज पानी से सस्ता सोना है. सांसद का ये बयान वहां के जल संकट को उजागर कर रहा है. इस बीच गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी एक प्लांट की नींव रखेंगे, जो रोजाना 150 मिलियन लीटर पानी को पीने लायक बनाएगा.

Advertisement

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री आज नेम्माली में एक ट्रीटमेंट प्लांट की नींव रखेंगे. ये प्लांट चेन्नई के बाहरी इलाके में हैं. इसके जरिए रोजाना करीब 150 मिलियन लीटर पानी को ट्रीट किया जाएगा और उसे पीने लायक बनाया जाएगा. सरकार का दावा है कि इससे दक्षिणी चेन्नई के हर घर तक पीने का पानी पहुंच सकता है. यह प्रोजेक्ट 2021 में जाकर पूरा होगा.

इस प्रोजेक्ट का ऐलान 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने किया था. लेकिन अब जाकर इसकी नींव रखी जा रही है. अक्टूबर 2018 में केंद्र सरकार के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई थी. ये चेन्नई में तीसरा ऐसा प्लांट होगा.

राज्यसभा में भी हुई चर्चा

बुधवार को राज्यसभा में जब जल संकट पर चर्चा हुई तो हर पार्टी की ओर से नेताओं ने तर्क रखे. इस बीच जब सीपीआई-एम के सांसद टीके रंगराजन बोले तो उन्होंने हर किसी का ध्यान खींचा. उन्होंने कहा कि आज चेन्नई में सोना पानी से भी सस्ता मिलता है. चेन्नई की अधिकतर आबादी आज पानी के टैंकर पर जी रही है, निगम के लोग पानी की सप्लाई कर रहे हैं तभी लोगों को पीने का पानी मिल रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि चेन्नई में पानी का भयानक संकट चल रहा है. यहां पर भूजल लगातार खत्म होता जा रहा है, जलाशय सूख रहे हैं. जिसकी वजह से पीने के पानी का संकट सामने आया है, करीब 15 दिनों से लोगों को टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है. सैटेलाइट के जरिए जो तस्वीरें, वीडियो सामने आ रहे हैं उसने हर किसी का ध्यान खींचा है.

हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता लियानार्डो डिकैप्रियो ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर चेन्नई जल संकट पर चिंता जताई थी. उन्होंने पोस्ट किया था कि चेन्नई को अब सिर्फ बारिश ही बचा सकती है.

For latest update on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users. Premium charges apply !!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement