भारत लगातार अंतरिक्ष में नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. इस बीच आज इसरो ने ऐलान किया है कि भारत का अगला मिशन चंद्रयान-2 अब 3 जनवरी, 2019 को लॉन्च होगा. लॉन्च होने के चालीस दिन बाद ये चांद पर लैंड होगा.
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसरो चेयरमैन के. सिवान ने बताया कि मार्च 2019 से पहले भारत करीब 19 मिशन को लॉन्च करेगा. वहीं, इनमें चंद्रयान-2 जनवरी में लॉन्च किया जाएगा. ये मिशन 3 जनवरी को लॉन्च होगा.
बता दें कि पहले चंद्रयान-2 को इसी साल अंतरिक्ष में जाना था, लेकिन इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए जाने थे जिसके कारण इसमें देरी हुई.
नए डिजाइन में करीब 600 किलोग्राम की बढ़ोतरी भी की गई है. दरअसल, प्रयोगों के दौरान पता चला था कि उपग्रह से जब चंद्रमा पर उतरने वाला हिस्सा बाहर निकलेगा तो उपग्रह हिलने लगेगा. इसलिए इसके डिजाइन में सुधार और वजन बढ़ाने की जरूरत महसूस की गई.
कमलजीत संधू