अगस्ता मामले में आया नया नाम, CBI ने आरके नंदा नाम के शख्स से की पूछताछ, डमी कंपनी बनाने का शक

अगस्ता घोटाले को लेकर CBI की शक की सूई अब आरके नंदा नाम के व्यक्ति पर जाकर अटकी है. सीबीआई ने आरके नंदा नाम के व्यक्ति से पूछताछ भी शुरू कर दी है.

Advertisement
सीबीआई ने की आरके नंदा से पूछताछ सीबीआई ने की आरके नंदा से पूछताछ

प्रियंका झा

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

अगस्ता घोटाले को लेकर CBI की शक की सूई अब आरके नंदा नाम के व्यक्ति पर जाकर अटकी है. सीबीआई ने आरके नंदा नाम के व्यक्ति से पूछताछ भी शुरू कर दी है. नंदा पर पर अगस्ता घोटाले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के साथ मिलकर एक डमी कंपनी बनाने का शक है.

ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों ने मिल कर 'मीडिया एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड' नाम की कंपनी बनाई थी. इस कंपनी का काम गहने और म्यूजिक सीडी को एक्सपोर्ट-इंपोर्ट करना था. क्रिश्चियन मिशेल की कंपनी FZE दुबई से मीडिया एक्जिम को पैसे भेजती थी. तकरीबन 6.5 करोड़ रुपये इस कंपनी को ट्रांसफर किए गए. सीबीआई अब यह जांचने में जुटी हुई है कि असल में यह पैसे किसके पास पहुंचे.

Advertisement

आरके नंदा पेशे से ट्रैवल एजेंट है. जो कि दिल्ली के कनॉट प्लेस में 'सुप्रीम एयरवेज' नाम की ट्रैवल एजेंसी चलाता है. क्रिश्चियन मिशेल इसी एजेंसी से टिकट खरीदता था. इस एजेंसी को टिकट के एवज में 12 करोड़ रुपये की राशि भी दी गई. वहीं प्रवीन बक्शी और प्रताप अग्रवाल को सीबीआई बुधवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement