जेटली बोले- एयरसेल मैक्सिस केस में कोई भी बख्शा नहीं जाएगा, CBI ने दाखिल की चार्जशीट

जेटली ने बताया कि एयरसेल मैक्सिस डील केस में सीबीआई पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन, उनके भाई कलानिधि मारन और छह अन्य लोगों के अलावा चार कंपनियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

Advertisement
बुधवार को लोकसभा में स्पीकर ने चर्चा की इजाजत दी बुधवार को लोकसभा में स्पीकर ने चर्चा की इजाजत दी

केशव कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

लोकसभा में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को एयरसेल मैक्सिस केस पर हंगामे के बाद कहा कि इस घोटाले से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. सीबीआई ने इस केस में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसका ट्रायल जल्द ही शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ है कि इस मामले में किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा.

Advertisement

ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी जारी
जेटली ने बताया कि एयरसेल मैक्सिस डील केस में सीबीआई पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन, उनके भाई कलानिधि मारन और छह अन्य लोगों के अलावा चार कंपनियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार तह तक जाएगी. ईडी और इनकम टैक्स विभाग इस मामले में कई छापेमारी कर चुकी है. कई दफ्तरों और दस्तावेजों को सीज भी किया गया है.

साल 2006 में हुआ था विवादित डील
सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में आरोप लगाया था कि मारन ने चेन्नई में रहने वाले दूरसंचार प्रमोटर सी शिवशंकरण को एयरसेल में अपनी हिस्सेदारी मलेशियाई कंपनी मैक्सिस ग्रुप को साल 2006 में बेचने पर मजबूर किया था. आनंद कृष्णन मैक्सिस समूह के मालिक हैं.

जोड़ी गई आईपीसी की धारा 120 बी
सीबीआई ने मारन बंधुओं के अलावा मलेशियाई व्यापारी टी आनंद कृष्णन, दूसरे बड़े अधिकारी रॉल्फ मार्शल और चार कंपनियों को नामजद किया था. इन कंपनियों में सन डायरेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और मलेशिया के मैक्सिस कम्युनिकेशन समेत चार कंपनियों को आरोपी बनाया गया था. उनके खिलाफ सीबीआई ने आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत चार्जशीट दाखिल किया है.

Advertisement

कांग्रेस और लेफ्ट दलों ने किया वॉक आउट
इससे पहले मंगलवार को इस मसले पर पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति का नाम आने पर राज्यसभा में पहले जमकर हंगामा हुआ था. सदन को इसकी वजह से थोड़ी देर के लिए फिर दिनभर के लिए स्थगित भी करना पड़ा. चर्चा के लिए बीजेपी के राजी हो जाने पर लेफ्ट दलों और कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट कर लिया था. बुधवार को लोकसभा में स्पीकर ने इसपर चर्चा की इजाजत दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement