एयर एशिया के ग्रुप सीईओ टोनी फर्नांडीस के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

अधिकारियों ने बताया कि यह मामला अंतर्राष्ट्रीय उड़ान परिचालन का लाइसेंस पाने के लिए कंपनी के अधिकारियों द्वारा 5/20 नियम के कथित उल्लंघन से जुड़ा है. इसके अलावा एफआईपीबी के नियमों के उल्लंघन का मामला भी शामिल है.

Advertisement
टोनी फर्नांडीज टोनी फर्नांडीज

परमीता शर्मा / मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

सीबीआई ने निजी विमानन कंपनी एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीस और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह मामला अंतर्राष्ट्रीय उड़ान लाइसेंस पाने के लिए नियमों के कथित उल्लंघन से जुड़ा है.

अधिकारियों ने बताया कि यह मामला अंतर्राष्ट्रीय उड़ान परिचालन का लाइसेंस पाने के लिए कंपनी के अधिकारियों द्वारा 5/20 नियम के कथित उल्लंघन से जुड़ा है. इसके अलावा एफआईपीबी के नियमों के उल्लंघन का मामला भी शामिल है.

Advertisement

विमानन क्षेत्र में 5/20 के नियम के मुताबिक किसी कंपनी के लिए पांच साल का अनुभव और 20 विमानों का बेड़ा होना अनिवार्य है, तभी वह अंतर्राष्ट्रीय उड़ान परिचालन कर सकती है.

टोनी के साथ इन लोगों के खिलाफ हुई FIR

एयर एशिया मलेशिया के ग्रुप सीईओ एंथनी फ्रांसिस टोनी फर्नांडीस के अलावा ट्रैवल फूड के मालिक सुनील कपूर, एयर एशिया के निदेशक आर. वेंकटरमण, विमानन सलाहकार दीपक तलवार, सिंगापुर की एसएनआर ट्रेडिंग के निदेशक राजेंद्र दुबे और अज्ञात सरकारी कर्मचारियों के नाम भी एफआईआर में शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु समेत छह स्थानों पर छापे मारे गए हैं. सीबीआई का आरोप है कि फर्नांडीस ने लाइसेंस पाने के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ कथित लॉबिंग की कि वह मौजूदा 5/20 नियम को हटा दें और नीति में बदलाव करें.

Advertisement

बता दें कि टोनी 2001 में मलेशिया में पहली कम लागत वाली एयरलाइन की स्थापना के बाद से एयर एशिया के ग्रुप सीईओ के रूप में कार्यरत हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement