CBI में एक और लड़ाई: संयुक्त निदेशक पर फेक एनकाउंटर का आरोप, PM से शिकायत

सीबीआई में अब एक अधिकारी पर इंटरपोल ब्रांच के अफसर के जरिए गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अफसर ने अधिकारी के खिलाफ फेक एनकाउंटर के मामले से जुड़े होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

Advertisement
CBI में एक और आंतरिक विवाद (फोटो- PTI) CBI में एक और आंतरिक विवाद (फोटो- PTI)

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

  • संयुक्त निदेशक एके भटनागर पर फर्जी एनकाउंटर में शामिल होने का आरोप
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मामले की जांच करने की उठाई गई मांग

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में अब एक अधिकारी पर इंटरपोल ब्रांच के अफसर के जरिए गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अफसर ने अधिकारी के खिलाफ फेक एनकाउंटर के मामले से जुड़े होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अधिकारी को टर्मिनेट करने की अपील भी की है.

Advertisement

सीबीआई के इंटरपोल ब्रांच में डीएसपी रैंक के अधिकारी एनपी मिश्रा ने सीबीआई में संयुक्त निदेशक एके भटनागर पर फर्जी एनकाउंटर में शामिल होने का आरोप लगाया है. पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में मिश्रा ने लिखा है कि झारखंड में हुए एक फर्जी एनकाउंटर में 14 निर्दोष लोगों की हत्या हुई थी. सीबीआई के जरिए इस मामले की जांच की जा रही है. पत्र में एनपी मिश्रा का दावा है कि भटनागर का उस फर्जी एनकाउंटर में हाथ है. ऐसे में इसकी जांच होनी चाहिए.

मिश्रा ने सीबीआई की निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए एके भटनागर को टर्मिनेट करने की मांग भी की है. मिश्रा के मुताबिक पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पहले ही इस संबंध में शिकायतें की हैं. हालांकि सीबीआई ने फिलहाल इन आरोपों पर कुछ भी नहीं कहा है.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

पहले भी सामने आए आंतरिक विवाद

बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब सीबीआई में अधिकारियों ने आरोप-प्रत्यारोप लगाए हों. इससे पहले सीबीआई में तत्कालीन शीर्ष अधिकारियों आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के बीच अंतर्कलह का मामला सामने आया था. वहीं अब फर्जी एनकाउंटर के आरोप का मामला तब सामने आया है, जब हाल ही में पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना से जुड़े हुए मामले की जांच करने वाले अधिकारी सतीश डागर ने वीआरएस लिया है. एसपी सतीश डागर को तब नियुक्त किया गया था जब आलोक वर्मा को अक्टूबर 2018 में छुट्टी पर भेजा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement