CBI विवाद: खड़गे को सौंपी गई CVC रिपोर्ट, आज हो सकती है हाईलेवल बैठक

CBI Case सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई हाईलेवल कमेटी की आज बैठक हो सकती है. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, जस्टिस एके सीकरी और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे.

Advertisement
Alok Verma Alok Verma

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक के तौर पर एक बार फिर आलोक वर्मा ने पद संभाल लिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आलोक वर्मा अपने पद पर बहाल हुए लेकिन उन पर लगे आरोपों को लेकर हाईलेवल कमेटी को निर्णय लेना है. जिसकी बैठक आज नई दिल्ली में हो सकती है. इस कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एके सीकरी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की रिपोर्ट को मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दी है. ये रिपोर्ट आलोक वर्मा से जुड़ी हुई है, सूत्रों की मानें तो खड़गे इस रिपोर्ट को पढ़ना चाहते हैं जिसके बाद ही वह बैठक में हिस्सा लेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें शुक्रवार तक का समय चाहिए.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार इस कमेटी को एक सप्ताह के अंदर ही आलोक वर्मा पर फैसला देना है, जिसके बाद ही वह सीबीआई में कोई नीतिगत फैसला ले सकते हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को आलोक वर्मा ने अपना पदभार संभाला.

पद पर लौटते ही आलोक वर्मा ने अपनी अनुपस्थिति में अंतरिम डायरेक्टर नागेश्वर राव द्वारा किए गए ट्रांसफरों को वापस ले लिया. बता दें कि जिस दिन नागेश्वर राव को अंतरिम डायरेक्टर का पद सौंपा गया था उसके तुरंत बाद ही उन्होंने कई ट्रांसफर किए थे.

Advertisement

आपको बता दें कि आलोक वर्मा पर लगे आरोपों की जांच करने वाली कमेटी में पहले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई शामिल थे, लेकिन उन्होंने अपनी जगह जस्टिस एके सीकरी को नॉमिनेट किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement