सीशोर चिटफंड केस: CBI ने बीजेडी विधायक परवत विस्वाल को किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने सीशोर चिटफंड केस में मंगलवार को ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के विधायक परवत विस्वाल को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सीबीआई ने विस्वाल और उनकी पत्नी पर सीशोर ग्रुप से 29 लाख रुपये के हेराफेरी का आरोप लगाया है. ये मामला 2011 में जाजपुर में जमीन देने से जुड़े पैसे लेने से संबद्ध है.

Advertisement
CBI ने बीजेडी विधायक परवत विस्वाल को किया गिरफ्तार CBI ने बीजेडी विधायक परवत विस्वाल को किया गिरफ्तार

केशवानंद धर दुबे / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने सीशोर चिटफंड केस में मंगलवार को ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के विधायक परवत विस्वाल को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सीबीआई ने विस्वाल और उनकी पत्नी पर सीशोर ग्रुप से 29 लाख रुपये के हेराफेरी का आरोप लगाया है. ये मामला 2011 में जाजपुर में जमीन देने से जुड़े पैसे लेने से संबद्ध है.

Advertisement

बाद में विस्वाल और उनकी पत्नी इस पैसे के एवज में कोई दस्तावेज या सेस डीड प्रस्तुत करने में नाकाम रहे. सीशोर ग्रुप एक पोंजी स्कीम लाया था. इस चिटफंड घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में काफी बवाल मचा था.

इसके अलावा सीबीआई नेपरवत  विस्वाल पर सीशोर ग्रुप से बड़े फायदे लेने का भी आरोप लगाया है. खासकर कंपनी को कटक में चौदवार, जगतपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में कारोबार करने की अनुमति भी दिलवाने का आरोप लगा है. सीबीआई 500 करोड़ के कथित सीशोर चिटफंड केस में पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement