आतंकियों की लूट का डर, कश्मीर में बैंक की 40 ब्रांच कर दी गईं कैशलेस

यह कदम सुरक्षा एजेंसियों द्वारा परामर्श जारी करने के बाद उठाया गया है. इन दो जिलों के संवेदनशील इलाकों में काम करने वाले बैंकों से अपनी शाखाओं पर नकद आपूर्ति बंद करने के लिए कहा गया है क्योंकि इन पर हमला होने की संभावना ज्यादा है

Advertisement
कश्मीर में बैंक लूट की घटनाएं बढ़ी हैं कश्मीर में बैंक लूट की घटनाएं बढ़ी हैं

विजय रावत

  • श्रीनगर,
  • 06 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

दक्षिण कश्मीर में उग्रवादियों द्वारा बैंकों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं को देखते हुए पुलवामा और शोपियां जिलों के संवेदनशील इलाकों में करीब 40 बैंक शाखाओं पर नकद लेन-देन पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, बैंक शाखाओं में नकदीरहित लेनदेन और एटीएम सेवाएं जारी रहेंगी. इन इलाकों के लोग निकट की दूसरी प्राधिकृत बैंक शाखाओं में नकद लेनदेन भी कर सकेंगे.

Advertisement

यह कदम सुरक्षा एजेंसियों द्वारा परामर्श जारी करने के बाद उठाया गया है. इन दो जिलों के संवेदनशील इलाकों में काम करने वाले बैंकों से अपनी शाखाओं पर नकद आपूर्ति बंद करने के लिए कहा गया है क्योंकि इन पर हमला होने की संभावना ज्यादा है. जम्मू एंड कश्मीर बैंक और इलाकाई देहाती बैंक की शाखाओं ने नकद लेनदेन को रोक दिया है.

गौरतलब है कि हाल ही में उग्रवादियों ने इन बैंकों की शाखाओं को निशाना बनाया था. जम्मू एंड कश्मीर बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालांकि, एटीएम सहित अन्य बैंकिंग सेवाएं इन इलाकों में चालू रहेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement