इस हफ्ते रहेगी कैश की दिक्कत, निकाल लीजिए जरूरतभर पैसा

अगर आप कम कैश लेकर चलने वालों या जरूरत पड़ने पर एटीएम का रूख करने वालों में से हैं तो यह खबर आपके लिए है. खबर है कि इस सप्ताह के आखिर में कैश की कमी हो सकती है. इसकी सबसे बड़ी वजह तो यह है कि गुड फ्राई-डे और संडे की छुट्टी साथ-साथ है. इसकी वजह से आपको एटीएम में कैश की कमी झेलनी पड़ सकती है. खासकर देश के पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में रहने वाले लोगों को यह दिक्कत हो सकती है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

विकास कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

अगर आप कम कैश लेकर चलने वालों या जरूरत पड़ने पर एटीएम का रूख करने वालों में से हैं तो यह खबर आपके लिए है. खबर है कि इस सप्ताह के आखिर में कैश की कमी हो सकती है. इसकी सबसे बड़ी वजह तो यह है कि गुड फ्राई-डे और संडे की छुट्टी साथ-साथ है. इसकी वजह से आपको एटीएम में कैश की कमी झेलनी पड़ सकती है. खासकर देश के पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में रहने वाले लोगों को यह दिक्कत हो सकती है.

Advertisement

बैक सूत्रों का कहना है कि फिलहाल रिजर्व बैंक महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और केरल राज्यों में कुल जरूरत का केवल 25 प्रतिशत ही पैसा उपलब्ध करवा पा रहा है और इस वजह से इन इलाकों में कैश के लिए लोगों को कई-कई एटीएम का चक्कर लगाना पड़ रहा है.

वहीं बैंकों और एटीएम में कैश भरने वाली कंपनियों का कहना है कि इन राज्यों में एटीएम भरने में भी परेशानी हो रही है. फिलहाल देश में दो लाख एटीएम हैं.

हालांकि दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत और पूर्वी भारत में स्थिति बेहतर है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी पर्याप्त नकदी की आपूर्ति हो रही है.

राहत की बात यह है कि बैंक शनिवार को खुलेंगे लेकिन शुक्रवार की छुट्टी के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आरबीआई के मुताबिक अगले दो सप्ताह में पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में स्थिति सामान्य होने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement