बाला ने फिर कार्टून के जरिए साधा पलानीस्वामी सरकार पर निशाना

गौरतलब है कि इससे पहले भी नवंबर के पहले हफ्ते में पुलिस ने बाला को गिरफ्तार किया था. बाला ने मुख्यमंत्री के पलानीसामी का कथित विवादित कार्टून बनाया था.

Advertisement
कार्टून पर फिर हुआ बवाल कार्टून पर फिर हुआ बवाल

अक्षया नाथ

  • चेन्नई,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

तमिलनाडु के मशहूर कार्टूनिस्ट बाला ने एक बार फिर राज्य सरकार पर अपने कार्टून के जरिए हमला बोला है. बाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के एक दिन बाद ही उन्होंने एक कार्टून बनाया, जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी और रघु की हत्या पर तंज कसा. आपको बता दें कि इससे पहले चेन्नई पुलिस ने बाला और दो अन्य पत्रकारों के खिलाफ कार्टून बनाने के लिए एफआईआर दर्ज की थी.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले भी नवंबर के पहले हफ्ते में पुलिस ने बाला को गिरफ्तार किया था. बाला ने मुख्यमंत्री के पलानीसामी का कथित विवादित कार्टून बनाया था. कार्टूनिस्ट ने सूदखोरी को लेकर एक परिवार की हाल में खुदकुशी कर लेने के मामले में मुख्यमंत्री का कथित रूप से विवादित कार्टून बनाया था.

तिरुनेलवेली के जिला कलेक्टर संदीप नंदूरी की शिकायत पर बाला को गिरफ्तार किया गया. कार्टून में शहर के पुलिस प्रमुख और कलेक्टर का चित्रण भी किया गया था.

क्या था पहले कार्टून में?

एक साहूकार के कथित रूप से परेशान किये जाने के कारण एक व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चों के साथ तिरुनेलवेली कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह कर लिया था. इसके बाद 26 अक्टूबर को कार्टून को वेबसाइट पर अपलोड किया गया था.

तिरुनेलवेली में एक मजदूर पी इसाकिमुथु ने पत्नी सुब्बुलक्ष्मी, चार साल की बेटी और 18 महीने के बेटे के साथ कलेक्टर दफ्तर के बाहर आत्मदाह कर लिया था. इसमें पत्नी और दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि वह खुद 75 फीसदी तक झुलस गए. इसाकिमुथु ने एक साहूकार से कर्ज लिया था. पैसे लौटाने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement