कैंसर पीड़ित बच्ची की गुहार- पापा मैं मर रही हूं, प्लीज बचा लो...

यकीन मानिए यह खबर आपके दिल को चीर कर रख देगी.. 13 साल की एक बच्ची साई श्री मरने से पहले रो-रोकर अपने पिता से मदद की गुहार लगाती रही.. और कहती रही कि पापा मैं मर रही हूं.. प्लीज़ मुझे बचा लो... लेकिन उसकी यह करुण विनती काम न आई, आखिर उसने दम तोड़ दिया..

Advertisement
नहीं बच पाई बच्ची नहीं बच पाई बच्ची

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

यकीन मानिए यह खबर आपके दिल को चीर कर रख देगी.. 13 साल की एक बच्ची साई श्री मरने से पहले रो-रोकर अपने पिता से मदद की गुहार लगाती रही.. और कहती रही कि पापा मैं मर रही हूं.. प्लीज़ मुझे बचा लो... लेकिन उसकी यह करुण विनती काम न आई, आखिर उसने दम तोड़ दिया..

मरने से पहले अपने पापा से वो फरयाद करती रही.. अपने ज़ख्म दिखाती रही.. अपना दर्द सुनाती रही.. गिरगिड़ाती रही.. पापा रहम करो.. प्लीज़ मुझे बचा लो.. वरना मैं मर जाऊंगी.. मैं भी तो आपकी बेटी हूं ना.. मगर न जाने वो कैसा पिता था.. न तो वो उसे बचाने आया और न ही मरने के बाद उसके जनाज़े पर आया.

Advertisement
उसने लिखा, 'पापा आपके पास इतने पैसे होने के बावजूद भी आप मुझे ट्रीटमेंट क्यों नहीं दिला रहे हैं.. मैं भी तो आपकी बेटी हूं ना.. मेरा ज़िंदा रहना क्या आपको अच्छा नहीं लगता.. आप मुझे क्यों मारना चाहते हैं..'

 

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की इस 13 साल की बच्ची साई श्री का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में बच्ची कर रही है अपने पापा से फरियाद, पापा मुझे कैंसर हो गया है! प्लीज़ मुझे बचा लो, वरना मैं मर जाऊंगी! मेरे जिस्म पर हर जगह छाले निकल आए हैं. न तो मैं खाना खा पा रही हूं.. न दवाएं...

कैंसर का इलाज न मिल पाने की वजह से वो मर गई.. मरने से पहले उसने अपने पापा से इलाज की गुहार लगाई थी.. मगर पापा ने इलाज कराने के बजाए उसे और उसकी मां को ही घर से निकाल दिया.. दर्द से तड़प-तड़प कर मरने से पहले जब साई श्री को कहीं से मदद नहीं मिली तो उसने ये दर्द भार वीडियो बनाया.

 

Advertisement

पापा, आपने कहा कि आपके पास पैसे नहीं हैं.. लेकिन हमारे पास ये घर तो है न.. प्लीज़ इस घर को बेच कर मेरे इलाज करा दीजिए.. क्योंकि मेरी हालत अब बिलकुल भी ठीक नहीं है.. अगर इलाज नहीं हुआ, तो मैं ज्यादा दिन जिंदा नहीं रह पाऊंगी.. प्लीज़ मुझे बचा लीजिए.. मैं स्कूल जाना चाहती हूं.. अगर मुझे कुछ हुआ तो आप ही मेरी मौत के ज़िम्मेदार होंगे.

साई श्री की मौत अस्पताल में कैंसर का इलाज न मिल पाने की वजह से हुई.. अब उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.. मगर अफसोस की इस वीडियो को वायरल होने में थोड़ा वक़्त लगा और जब तक लोगों को साई श्री के दर्द का पता चला तब तक वो इस दुनिया से जा चुकी थी.

साई श्री वीडियो में कह रही है, 'पापा अब तो मेरे मुंह में भी छाले पड़ गए हैं.. जीभ के ऊपर भी छाले हैं.. एक हफ्ते हो गए ठीक तरह से खाना भी नहीं खा पाई हूं.. जो भी खाती हूं उलटी हो जाती है.. कुछ भी डाइजेस्ट नहीं हो रहा है.. यहां तक की अब तो मैं मेडिसिन भी नहीं खा पा रही हूं.. प्लीज़ पापा जल्दी से आ जाओ और मुझे ट्रीटमेंट दिलाओ..'

Advertisement

बदनसीब साई श्री जिससे मदद मांग रही थी वो पिता नहीं बल्कि पत्थर दिल हो चुका था.. और जब उसके जिस्म ने कैंसर के दर्द को बर्दाश्त करने से मना कर दिया तब उसने अपने उम्मीद छोड़ दी और ये वीडियो बनाकर उसने अपनी मौत के लिए अपने पिता को ज़िम्मेदार ठहराया.

उसने कहा, 'मैं पुलिस थाने में और कमिश्नर के पास भी रिपोर्ट कराऊंगी, और सब को मैं अपना ये वीडियो भेजने जा रही हूं.. ये वीडियो देखने के बाद अगर आप दो- तीन दिन में नहीं आए तो मेरी मौत के आप ही ज़िम्मेदार होंगे..

रविवार को साई श्री की मौत हो गई, जिसके बाद एक एनजीओ ने साई श्री की शिकायत राज्य मानवाधिकार आयोग में की है. एनजीओ का आरोप है कि पैसे होने के बावजूद पिता ने बेटी का इलाज नहीं किया और अब स्थानीय विधायक के दबाव में पुलिस साई श्री के पिता के खिलाफ केस भी दर्ज करने से मना कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement