गौ हत्या के खिलाफ देश में एक कानून के मोहन भागवत के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से आज तक ने खास बातचीत की. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मोहन भागवत के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि उन्होंने जो भी कहा देश हित में कहा है, इस पर कानून बनना चाहिए.
मोहन भागवत के बयान पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "मोहन भागवत जी ने जो कहा है एकदम सही कहा है. देश हित में कहा है. हम गौ माता को पूजते हैं. भारत एक कृषि प्रधान देश है. भारत की आर्थिक नीति गौ आधारित है. कृषि भी गौ पर आधारित है. देखिए पंजाब में हरित क्रांति सबसे पहले आया. लेकिन वहां पर केमिकल फर्टिलाइजर के कारण वहां की कृषि बर्बाद हो गई. वहां का जन जीवन भी खतरे में आ गया. वहां से एक ट्रेन खुलती है. जिसको कैंसर ट्रेन कहा जाता है. तो मोहन भागवत जी ने जो कहा सही कहा है. इस पर कड़ा कानून बनना चाहिए. इसे राजनीति की नजर से नहीं देखना चाहिए. हम लोग तो गौ माता को पूजते हैं और पूजते रहेंगे."
भारत में हिंसा की जगह नहीं
गौ रक्षा के नाम पर हिंसा पर गिरिराज सिंह का कहना है, "मोहन भागवत जी ने कहा है, निंदा की है. हिंसा की जगह भारत के किसी भी क्षेत्र में नहीं है. यह आसान नहीं है.
ओवैसी दंगा फैलाने वाले लोग हैं: गिरिराज सिंह
ओवैसी के बयान पर गिरिराज सिंह का कहना, "ओवैसी ओवैसी हैं ना, जिनके भाई कहा करते हैं कि 15 मिनट हम को समय दे दीजिए तो मैं दिखा दूं. इसलिए ओवैसी तो दंगा फैलाने वाले लोग हैं. वैसे ही हर चीज में दुर्भावना ही उनको दिखाई देती है. ओवैसी कभी भी पॉजिटिव नहीं देख सकते हैं."
आपको बता दें कि, असदुद्दीन ओवैसी ने गौरक्षा कानून पर ऐतराज जताया है. ओवैसी ने कहा है कि मजहब और आस्था के नाम पर कोई कानून नहीं बन सकता. जबकि रविवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने गोहत्या रोकने के लिए देशभर में एक कानून बनाने की मांग की थी.
अशोक सिंघल