मंगलोर: पुलिस फायरिंग में 2 प्रदर्शनकारियों की मौत, 22 दिसंबर तक कर्फ्यू

मंगलोर पुलिस कमिश्नर ने 2 मौतों की पुष्टि की है. मारे गए प्रदर्शनकारियों के नाम जलील (49) और नौसीन (23) है. इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

Advertisement
कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन की फाइल फोटो (ANI) कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन की फाइल फोटो (ANI)

नोलान पिंटो

  • मंगलोर,
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

  • मृतकों के नाम जलील (49) और नौसीन (23) है
  • प्रदर्शनकारियों को ICU में भर्ती कराया गया था

कर्नाटक के मंगलोर में नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद हुई पुलिस फायरिंग में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है. मंगलोर पुलिस कमिश्नर डॉ. हर्षा ने 2 मौतों की पुष्टि की है. मारे गए प्रदर्शनकारियों के नाम जलील (49) और नौसीन (23) है. मौजूदा हालात को देखते हुए पूरे मंगलोर में 22 दिसंबर मध्य रात्रि तक कर्फ्यू की मियाद बढ़ा दी गई है.

Advertisement

इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि गलत तरीके से नागरिकता कानून के खिलाफ अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जो राजनीति से प्रेरित हैं. मंगलोर में हिंसक प्रदर्शन इसी वजह से हुआ है.

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को कर्नाटक के बेंगलुरू, कलबुरगी और शिवमोगा में प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों में इतिहासकार रामचंद्र गुहा भी शामिल हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "तीन दिन से धारा 144 लागू होने के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठे होने की कोशिश कर रहे लगभग 300 प्रदर्शनकारियों को बेंगलुरू के टाउन हॉल में हिरासत में रखा गया है."

टाउन हॉल में प्रदर्शनकारी आजादी के नारे लगा रहे थे. इसके बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाकर बसों में भर दिया. प्रदर्शन कर रहीं कई महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में रखने के लिए जा रहे प्रदर्शनकारी बसों के अंदर से नारेबाजी कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन जारी रहने के बावजूद बेंगलुरू पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने अपने निजी ट्विटर खाते से कई प्रदर्शनकारियों से व्यक्तिगत रूप से बात की और उनसे कानून नहीं तोड़ने का आग्रह किया.(इनपुट/IANS)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement