दो साल में देश के सभी एयरपोर्ट पर लगेगा बॉडी स्कैनर

सरकार ने देश के सभी एयरपोर्ट पर बॉडी स्कैनर लगाने का फैसला किया है. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) की संयुक्त महानिदेशक ज्योति नारायण ने इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे) प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे)

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

  • दो साल के भीतर देश के सभी एयरपोर्ट पर लगेगा बॉडी स्कैनर
  • प्रमुख एयरपोर्टों पर साल भर के अंदर लग जाएंगे बॉडी स्कैनर
अगले दो सालों के अंदर देश के सभी एयरपोर्ट पर बॉडी स्कैनर लगा लिया जाएगा. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) की संयुक्त महानिदेशक ज्योति नारायण ने कहा कि प्रमुख एयरपोर्ट पर एक साल और बाकी एयरपोर्ट पर दो साल के अंदर बॉडी स्कैनर लगा दिया जाएगा.

एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखने पर बीसीएएस की संयुक्त महानिदेशक ज्योति नारायण ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों की रिपोर्ट पर हमने अगस्त में चार अलर्ट जारी किए थे. अधिकांश एयरपोर्ट से अलर्ट को हटा लिया गया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर और लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से सटे एयरपोर्ट अभी भी अलर्ट पर हैं.

Advertisement

इससे पहले अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले से पहले ही कई एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी. 15 अगस्त के मौके पर भी ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों को खत लिखकर सुरक्षा कड़ी करने का आदेश दिया था.

एयरपोर्ट, रनवे, एयर स्ट्रिप, एयर फोर्स स्टेशन, हेलीपैड, फ्लाइंग स्कूल, फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पर भी सुरक्षा बढ़ाने को लेकर अलर्ट किया गया था. एयरपोर्ट के रास्ते में पड़ने वाले चेक पोस्ट पर भी पेट्रोलिंग बढ़ाने के आदेश दिए गए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement