6:39 PM (5 वर्ष पहले)
हिंसा पर चर्चा नहीं चाहती सरकारः अधीर रंजन चौधरी
Posted by :- Bikesh Tiwari
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित होने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर हिंसा पर चर्चा से भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद जिस तरह के हालात बने हैं, देश-विदेश में आलोचना हो रही है, कांग्रेस को यह विषय उठाने का मौका मिलना चाहिए. अधीर ने कहा कि दिल्ली में किसकी गलती से हिंसा हुई, इसे केंद्रित कर सदन में चर्चा होनी चाहिए. यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी नहीं, पूरे हिंदुस्तान का मुद्दा है. इस विषय को लेकर सरकार भी अपनी बात रखे. उन्होंने लोकसभा में प्रत्यक्ष कर विवाद को लेकर विधेयक लाए जाने के लिए सरकार की आलोचना की और कहा कि बगैर बताए चर्चा शुरू कर दी गई और सत्ताधारी दल के सांसद हमारे सांसदों के साथ गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने, कांग्रेस की दलित महिला सांसद पर हाथ उठाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब सदन में यह हाल है तो बाहर क्या होता होगा. अधीर ने दोहराया कि दिल्ली हिंसा के पीछे साजिश है और इसे उजागर करना हमारा फर्ज है.