स्पीकर ने हंगामा करने वालों को चेताया
Posted by :- Devang Gautam
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विपक्ष के सांसदों को चेतावनी दी है और अपील की कि कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने में सहयोग करें. स्पीकर ने कहा कि वे सांसदों को सदन में प्लेकार्ड और पोस्टर नहीं लाने देंगे. स्पीकर ने सांसदों को वेल में नहीं आने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर सांसद को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष ये साफ करे कि क्या वे प्लेकार्ड के साथ सदन में आना चाहते हैं. सोमवार को हुई धक्का-मुक्की पर उन्होंने कहा कि क्या आप सदन को ऐसे ही चलाना चाहते हैं. वहीं, विपक्ष के सांसद हंगामा करते रहे, जिसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.