हंगामेदार रहेगा बजट सत्र, सरकार और विपक्ष के तरकश में अपने-अपने तीर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद शुक्रवार को वित्त मंत्री पीयूष गोयल अंतरिम बजट पेश करेंगे. रेल मंत्री गोयल को कुछ दिन पहले ही वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया गया है.

Advertisement
भारतीय संसद (फोटो-रॉयटर्स) भारतीय संसद (फोटो-रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार अपना आखिरी बजट शुक्रवार को पेश करने जा रही है और आज से बजट सत्र का आगाज हो गया है. बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा, जिसमें कुल 10 बैठकें होंगी. हालांकि, लोकसभा चुनाव में पहले होने वाली इस सत्र में भी पिछले संसद सत्रों की तरह हंगामे के आसार हैं. चुनाव में पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के ही अपने-अपने मुद्दे हैं, जिन पर संसद के भीतर हंगामा देखने को मिल सकता है.

Advertisement

इस अंतरिम बजट में सरकार लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती है तो दूसरी ओर विपक्ष राफेल डील, सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों के इस्तीफे, किसानों से जुड़े मुद्दों को सदन के भीतर उठाने की कोशिश करेगी. उधर, मोदी सरकार ने संकेत दिए हैं कि इस आखिरी सत्र में भी तीन तलाक और नागरिकता संशोधन जैसे अहम विधेयक को पारित कराने की कोशिश की जाएगी. यह दोनों ही विधेयक मॉनसूत्र सत्र में लंबित रह गए थे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद शुक्रवार को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी देख रहे पीयूष गोयल अंतरिम बजट पेश करेंगे. रेल मंत्री गोयल को कुछ दिन पहले ही वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. अरुण जेटली अस्वस्थ होने की वजह से अमेरिका में इलाज करा रहे हैं और यही वजह है कि इस बार का बजट पीयूष गोयल पेश करेंगे. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सरकार इसमें समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण से जुड़ी अनेक योजनाओं का ऐलान कर सकती है.

Advertisement

नागरिकता संशोधन विधेयक पर तो मोदी सरकार के सहयोगी दल जेडीयू ने तक आंखें दिखा दी हैं, जिसके बाद से सदन में इस बिल की राह और भी मुश्किल हो गई है. दूसरी ओर, पूर्वोत्तर में असम गण परिषद ने बिल के विरोध में एनडीए का साथ छोड़ दिया है. इस बिल को लेकर पूर्वोत्तर में सरकार के सहयोगी दल भी नाराज हैं जिसका खामियाजा बीजेपी को चुनाव में भुगतना पड़ सकता है.

मोदी सरकार के एजेंडे में जन प्रतिनिधित्व संशोधन अधिनियम 2017 है जिसमें प्रॉक्सी के जरिये NRIs को वोटिंग का अधिकार देने की बात कही गई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय मेडिकल काउंसिल विधेयक भी सरकार के एजेंडे में शामिल है. इनमें से कुछ महत्वपूर्ण लोकसभा से पारित हो चुके हैं जबकि बहुमत न होने की वजह से एनडीए सरकार को राज्यसभा में इनके पारित होने का इंतजार है.

सत्र के दौरान सरकार की ओर से अयोध्या में गैर विवादित 67 एकड़ जमीन को उसके मालिकों को लौटाने के संबंधी याचिका पर भी हंगामे हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार की इस अर्जी पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है. अयोध्या जमीन विवाद कोर्ट में लंबित होने की वजह से सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए नए रास्ते की तलाश की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement