कर्नाटक: कुमारस्वामी पर येदियुरप्पा का पलटवार- कोई ऑपरेशन लोटस नहीं

एचडी कुमारस्वामी के आरोप पर बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने पलटवार किया है. उन्होंने कुमारस्वामी पर ही बीजेपी विधायक को लालच देने की कोशिश का आरोप लगाया है.

Advertisement
बीएस येदियुरप्पा बीएस येदियुरप्पा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

कर्नाटक में सियासी संकट के खेल का अभी समापन होता नहीं दिख रहा है. जनता दल सेकुलर और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के मुखिया एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ ऑपरेशन लोटस जारी है. हालांकि, कुमारस्वामी के इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि हम कोई ऑपरेशन नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनके विधायक ही उन्हें छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार गिराने के लिए विपक्षी बीजेपी अपना ऑपरेशन लोटस जारी रखे हुए है. उन्होंने दावा किया कि गिफ्ट के जरिए बीजेपी ने कांग्रेस विधायक को अपने पाले में लाने की कोशिश की है.

कुमारस्वामी ने गुरुवार रात को कथित रूप से की गई इस पेशकश के पीछे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के होने का आरोप लगाया. कुमारस्वामी ने बताया कि जिस विधायक को यह गिफ्ट देने की कोशिश की गई, उसने ऑफर ठुकरा दिया.

बीएस येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी पर पलटवार करते हुए उनपर ही एक बीजेपी विधायक को लालच देने का आरोप लगा दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि हम किसी ऑपरेशन कमल को अंजाम नहीं दे रहे हैं, बल्कि कांग्रेस-जेडीएस के विधायक अंदरूनी कलह के चलते खुद ही अलग होने की कोशिश कर रहे हैं. येदियुरप्पा ने अपने खिलाफ आधारहीन बयान देने से परहेज करने की नसीहत देते हुए कहा कि हमारे 104 और 2 निर्दलीय विधायक विपक्ष में हैं.

Advertisement

लंबा चला सियासी ड्रामा

कर्नाटक में सिद्धगंगा मठ के प्रमुख शिवकुमार स्वामी के देहांत से पहले जमकर सियासी ड्रामा देखने को मिला. दो निर्दलीय विधायकों के गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद बीजेपी द्वारा गठबंधन सरकार के विधायकों को अपने पाले में शामिल करने की कथित कोशिश को लेकर कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट रखने में जी-तोड़ प्रयास में लगी रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement