येदियुरप्पा बोले- कर्नाटक में बीजेपी को कांग्रेस-JDS सरकार के खुद से गिरने का इंतजार

पिछले काफी वक्त से कर्नाटक सरकार के गिरने की अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं बीजेपी के जरिए यह भी कहा गया कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार के कई विधायक उनके संपर्क में है. हालांकि अब बीजेपी का कहना है कि वह कर्नाटक सरकार के खुद से गिरने का इंतजार करेगी.

Advertisement
बीएस येदियुरप्पा बीएस येदियुरप्पा

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 29 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

पिछले काफी वक्त से कर्नाटक सरकार के गिरने की अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं बीजेपी के जरिए यह भी कहा गया कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार के कई विधायक उनके संपर्क में है. हालांकि अब बीजेपी का कहना है कि वह कर्नाटक सरकार के खुद से गिरने का इंतजार करेगी.

कर्नाटक बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा का कहना है कि उनकी पार्टी, कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस सरकार के खुद अंतर्विरोधों से गिरने का इंतजार करेगी. उन्होंने राज्य सरकार पर भ्रम का वातावरण बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि या तो सरकार सुचारू रूप से काम करे या इस्तीफा देकर घर जाए.'

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमें ऐसा नही लगता कि हमें चुनाव के लिए जाना पड़ेगा. यह निश्चित है कि वे (कांग्रेस और जेडीएस) एक दूसरे से लड़ते हुए जाएंगे. हमें इंतजार करना होगा. हमारे पास 105 (विधायक) हैं. हम इंतजार करने के लिए तैयार हैं.'

येदियुरप्पा ने कहा, 'हमारे विधायक भी यह महसूस करते हैं कि यह सरकार अंदरूनी लड़ाई के कारण गिर जाएगी और हमें इंतजार करना चाहिए. विधानसभा भंग करने या कुछ और के बारे में बात करने की आवश्यकता नहीं है.' बता दें कि बीजेपी राज्य की 28 लोकसभा सीटों में 25 पर सफल रही. वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार उसके समर्थन से जीता. कांग्रेस और जेडीएस को केवल एक-एक सीट जीतने में सफलता हासिल हुई.

मोदी के शपथ लेते हुए गिर जाएगी कर्नाटक सरकार

इससे पहले प्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक के एन रंजना ने कहा कि कर्नाटक सरकार तभी तक है जब तक नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ नहीं ली है, नरेंद्र मोदी के शपथ लेते ही सरकार गिर जाएगी. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने एक ट्वीट में लिखा, 'बीएस येदियुरप्पा बहुमत न होने के बावजूद सरकार बनाने की बात कर रहे हैं. यह कोई नया नाटक नहीं है बल्कि लोगों को भ्रमित करने की पुरानी चाल है. श्री नरेंद्र मोदी संविधान के सामने माथा झुकाते हैं लेकिन संविधान की किस धारा ने बीजेपी को सरकार अस्थिर करने का अधिकार दिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement