11:16 PM मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह कल करेंगे प्रेस वार्ता
11:04 PM दिल्ली: तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
10:47 PM महाराष्ट्र: पुणे-अहमदाबाद हाईवे पर दो गाड़ियों की टक्कर में एक की मौत, 3 घायल
10:20 PM स्टर्लिंग बायोटेक केस: कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे को ED का समन, कल चौथी बार होगी पूछताछ
09:45 PM कर्नाटक: मंगलौर इलाके में घर की बाउंड्री वॉल गिरने से 2 बच्चों की मौत
09:30 PM मध्य प्रदेश: भारी बारिश के कारण भोपाल में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल
09:20 PM दिल्ली: गीता कॉलोनी इलाके में फायरिंग, 4 लोगों को गोली लगी
09:06 PM DRDO चेयरमैन सतीश रेड्डी बोले- चंद्रयान-2 एक मुश्किल मिशन है
08:45 PM PM मोदी के ISRO चीफ को गले लगाने पर बोले DRDO प्रमुख- वैज्ञानिकों का मनोबल बढ़ेगा
08:19 PM 20 सितंबर को GST काउंसिल की बैठक, घट सकती हैं दरें
08:00 PM 14वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज को कल सुबह 11:15 बजे संबोधित करेंगे PM नरेंद्र मोदी
07:47 PM महाराष्ट्र: भारी बारिश के चलते कोल्हापुर से 700 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया
07:30 PM UP: आजम खान के सपोर्ट में अखिलेश यादव रामपुर में दंगे कराना चाहते हैं- कांग्रेस नेता फैसल खान
07:05 PM मोदी जी की बीजेपी सरकार पहले दिन से ही विकास कार्यों में जुटी है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
06:57 PM BCCI कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी को ICC बैठकों में शामिल नहीं होने पर नोटिस
06:36 PM पिछले 38 दिनों से कश्मीरी अपमानित होकर जी रहे हैं- मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर असदुद्दीन ओवैसी
06:29 PM मशहूर तमिल फिल्म निर्देशक और अभिनेता राजशेखर का निधन
05:44 PM हरियाणा: लोगों के लिए काम किया, 75 से ज्यादा सीटें जीतेंगे- विधानसभा चुनाव पर CM खट्टर
05:08 PM दिल्ली: राम जेठमलानी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए CM अरविंद केजरीवाल
05:04 PM तेलंगाना: CM KCR के बेटे और भतीजे को मिली कैबिनेट में जगह, ली मंत्री पद की शपथ
04:26 PM महाराष्ट्र: मुंबई समेत कई जिलों में आज भारी बारिश की आशंका
03:55 PM कर्नाटक बीजेपी प्रमुख नलिन कुमार बोले- सिद्धारमैया की वजह से जेल में हैं डीके शिवकुमार
03:12 PM 100 दिनों में भ्रष्टाचार के खिलाफ तेजी से काम हुआ: प्रकाश जावड़ेकर
02:54 PM 100 दिन में मोदी सरकार ने किए सबसे ज्यादा काम: प्रकाश जावड़ेकर
02:51 PM पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनियाभर में भारत की साख बढ़ी: प्रकाश जावड़ेकर
02:33 PM मोदी सरकार के 100 दिन पर प्रियंका गांधी का ट्वीट-अर्थव्यवस्था करके चौपट मौन बैठी है सरकार
01:50 PM इस बार संसद के सत्र में जितना काम हुए पिछले 6 दशकों में नहीं हुआ: पीएम मोदी
01:30 PM सरकार के 100 दिन विकास और देश में परिवर्तन के रहे: पीएम मोदी
01:29 PM ऑर्बिटर से मिली तस्वीरों से ISRO को लैंडर विक्रम का पता चला
01:21 PM हरियाणा का हर परिवार अब मनोहर बन गया है: पीएम मोदी
01:20 PM आपके बीच और अधिक समर्थन मांगने के लिए आया हूंः पीएम मोदी
01:16 PM लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए जनता का धन्यवाद: पीएम मोदी
01:14 PM हरियाणा: रोहतक में रैली को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्री
01:05 PM हरियाणा: पीएम मोदी ने किया कई परियोजनाओं का शिलान्यास
12:50 PM हरियाणा: रोहतक पहुंचे पीएम मोदी, रैली को करेंगे संबोधित
12:49 PM सरकार जनता की आशाओं और आकांक्षाओं की कसौटी पर खरी उतरी: सीएम योगी
12:47 PM दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिवंगत राम जेठमलानी को दी श्रद्धांजलि
12:21 PM गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
12:16 PM दिल्ली में हमने डेंगू को 80 फीसदी कम कर दिया है: अरविंद केजरीवाल
12:13 PM दिल्ली: प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
12:04 PM तेलंगानाः तमिलिसाई सुंदरराजन ने आज गवर्नर पद की शपथ ली
11:50 AM दिल्ली: नरेला इलाके में लामपुर मोड़ पर एक शख्स को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली
डीसीपी के मुताबिक वीरेंद्र मान नाम के जिस शख्स को गोली लगी है, वह नगर निगम का चुनाव भी लड़ चुका है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है.
11:42 AM जम्मू-कश्मीर: नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
11:18 AM मनमोहन सिंह और ममता बनर्जी ने जेठमलानी के निधन पर जताया दुख
11:17 AM राष्ट्र ने एक विद्वान अधिवक्ता और बुद्धिकौशल का धनी व्यक्तित्व खो दिया है: राष्ट्रपति कोविंद
11:14 AM रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिवंगत राम जेठमलानी के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी
10:48 AM स्टर्लिंग बायोटेक केस: अहमद पटेल के बेटे से पूछताछ करेगी ED, पेश होने का आदेश
10:45 AM मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई
10:27 AM JNU छात्रसंघ चुनाव: 3000 वोटों की काउंटिंग पूरी, सेंट्रल पैनल के सभी पदों पर लेफ्ट आगे
09:57 AM राम जेठमलानी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
09:50 AM आज शाम 4 बजे किया जाएगा दिवंगत वकील जेठमलानी का अंतिम संस्कार
09:39 AM अमित शाह ने राम जेठमलानी को उनके घर जाकर दी श्रद्धांजलि
09:33 AM कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राम जेठमलानी के निधन पर जताया दुख
09:25 AM दिल्ली: दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
09:03 AM 95 साल की उम्र में वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का निधन
08:40 AM आज गुवाहाटी दौरे पर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह
08:06 AM हरियाणा: रोहतक में आज फूड पार्क का भी शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
07:51 AM हरियाणा: गुरुग्राम में श्री शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज की नींव रखेंगे पीएम मोदी
07:39 AM हरियाणा: रोहतक के पशु मेला ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
07:07 AM राजस्थान के पुष्कर में RSS की बैठक का आज दूसरा दिन, एनआरसी पर चर्चा की उम्मीद
06:41 AM 100 दिन पूरे होने पर आज बीजेपी जारी करेगी रिपोर्ट कार्ड
06:08 AM अमेरिकी सैनिक की हत्या के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने तालिबान के साथ वार्ता रद्द कर दी
05:36 AM हिमाचल प्रदेश: चंबा जिले में भूकंप के झटके, 3.4 आंकी गई तीव्रता
05:34 AM पूर्व मंत्री चिन्मयानंद मामले में एसआईटी की जांच शुरू
05:01 AM महाराष्ट्र को पीएम मोदी का चुनावी तोहफा, मुंबई में तीन मेट्रो लाइन की रखी आधारशिल
04:21 AM मुंबई: असाल्फा में मकान गिरने के बाद मलबे में फंसे 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
03:45 AM यूएस ओपन फाइनल: 19 साल की बियानका एंड्रेसू ने सेरेना विलियम्स को हराया
03:33 AM मैनचेस्टर टेस्ट : आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा
03:06 AM पुंछ में पाक ने दूसरी बार तोड़ा युद्धविराम, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
02:44 AM दिल्ली के पंजाबी बाग में गोदाम में आग लगने से भारी अफरातफरी
02:08 AM देहरादून, उत्तरकाशी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना
01:43 AM ऑस्ट्रेलियाई स्पेस एजेंसी ने इसरो को दी बधाई, मून मिशन की तारीफ की
01:14 AM लैंडर विक्रम से संपर्क साधने की अभी भी हो रही है कोशिश- इसरो चीफ के सिवन ने दी जानकारी
12:45 AM आज रोहतक में रैली से हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे मोदी
12:25 AM मुंबई के असल्फा में झोपड़ी का आधा हिस्सा गिरा, 2 से 3 लोग अंदर फंसे होने की खबर
12:05 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के रोहतक में रैली को करेंगे संबोधित
12:05 AM तेलंगाना में आज मंत्रिमंडल का होगा विस्तार
12:05 AM अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मिशन चंद्रयान-2 के लिए इसरो को सराहा
12:05 AM नासा ने भी माना इसरो का लोहा, कहा- आपके प्रयास से हमें भी मिलेगी प्रेरणा
12:05 AM सीजफायर उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को किया तलब
aajtak.in