जिया खान सुसाइड केस की सुनवाई पर स्टे जारी रखने से बॉम्बे HC का इनकार

जिया खान सुसाइड मामले में अभिनेता सूरज पंचोली को सीबीआई की चार्जशीट में नामजद किया गया है. हालांकि जिया खान का परिवार सीबीआई इंक्वायरी से भी असहमत है.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • मुंबई,
  • 02 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को जिया खान सुसाइड मामले में स्टे बरकरार रखने संबंधी याचिका खारिज कर दी. यह याचिका जिया खान की मां राबिया खान ने दायर की थी.

जिया खान सुसाइड मामले में अभिनेता सूरज पंचोली को सीबीआई की चार्जशीट में नामजद किया गया है. हालांकि जिया खान का परिवार सीबीआई इंक्वायरी से भी असहमत है.

परिवार ने कहा- ये हत्या है
सीबीआई ने अपनी जांच में कहा है कि जिया खान ने आत्महत्या की थी, जिसका विरोध उसका परिवार कर रहा है. परिवार का कहना है कि यह हत्या का मामला है.

Advertisement

फरवरी में लगाई थी रोक
बता दें कि यह केस मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई को तब ट्रांसफर किया गया था जब राबिया खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी देकर आरोप लगाया था कि जुहू पुलिस इस मामले में सही से तहकीकात नहीं कर रही है. कोर्ट ने 25 फरवरी को मामले की सुनवाई पर रोक लगाई थी.

जिया खान केस से जुड़े ये खुलासे और अहम खबरें पढ़ना न भूलें...


1. जिंदगी की जंग हारी जिया की अनकही दास्तां, जिसकी मौत आज भी है पहेली
2. जिया के गर्भपात के बाद सूरज ने खुद टॉयलेट में बहाया था उसका भ्रूण

3. सूरज पंचोली ने कहा-मेरा नाम जिया के साथ हमेशा जोड़ा जाएगा
5. बहुत सहन किया, पर अंत में टूट गई जिया खान
5. जिया खान के नाखून से मिले थे मांस के टुकड़े!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement