कोलकाता गो एयर के विमान में बम की धमकी वाला एक लेटर मिला, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस विमान में कुल 180 यात्री सवार थे. हालांकि बम स्क्वॉड को विमान की पड़ताल में कुछ भी नहीं मिला.
दिल्ली-कोलकाता गोएयर की फ्लाइट जी8-127 में पायलट को बम की धमकी वाला पेपर मिला. पायलट ने फौरन इसकी सूचना कोलकाता एटीसी को दी. इसी फ्लाइट में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा भी मौजूद थे.
धमकी की जानकारी मिलते ही बम दस्ते द्वारा विमान की जांच-पड़ताल की गई. पूरी तरह से खोजबीन के बाद विमान से कुछ भी नहीं मिला और सभी यात्रियों को एयरपोर्ट से सुरक्षित रवाना कर दिया गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट जी8-127 की रात साढ़े नौ बजे लैंडिंग हुई.
सुरभि गुप्ता / इंद्रजीत कुंडू