बम की धमकी के बाद कोलकाता में गो एयर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली-कोलकाता गोएयर की फ्लाइट जी8-127 में पायलट को बम की धमकी वाला पेपर मिला. पायलट ने फौरन इसकी सूचना कोलकाता एटीसी को दी.

Advertisement
गो एयर विमान गो एयर विमान

सुरभि गुप्ता / इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

कोलकाता गो एयर के विमान में बम की धमकी वाला एक लेटर मिला, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस विमान में कुल 180 यात्री सवार थे. हालांकि बम स्क्वॉड को विमान की पड़ताल में कुछ भी नहीं मिला.

दिल्ली-कोलकाता गोएयर की फ्लाइट जी8-127 में पायलट को बम की धमकी वाला पेपर मिला. पायलट ने फौरन इसकी सूचना कोलकाता एटीसी को दी. इसी फ्लाइट में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा भी मौजूद थे.

Advertisement

धमकी की जानकारी मिलते ही बम दस्ते द्वारा विमान की जांच-पड़ताल की गई. पूरी तरह से खोजबीन के बाद विमान से कुछ भी नहीं मिला और सभी यात्रियों को एयरपोर्ट से सुरक्षित रवाना कर दिया गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट जी8-127 की रात साढ़े नौ बजे लैंडिंग हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement