हावड़ा से कालका के लिए जा रही ट्रेन के डिब्बे अलग हुए, यात्री सुरक्षित

मंगलवार सुबह 11.30 बजे अथसराई स्टेशन के पास कालका एक्सप्रेस ट्रेन के एस5 कोच और पेंट्री के बीच की कपलिंग खुल गई. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Advertisement

प्रियंका झा

  • इलाहाबाद,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

मंगलवार को कौशांबी से गुजर रही कालका एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगी अलग हो गई. हालांकि किसी भी यात्री को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं मिली.

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोन हेडक्वार्टर के मुताबिक घटना मंगलवार सुबह 11.30 बजे अथसराई स्टेशन के पास हुई. जब कालका एक्सप्रेस ट्रेन के एस5 कोच और पेंट्री के बीच की कपलिंग खुल गई. ट्रेन हावड़ा से दिल्ली होते हुए कालका जा रही थी. ट्रेन बहुत धीमी रफ्तार से चल रही थी इसलिए कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.

Advertisement

इलाहाबाद से निकलने के बाद ट्रेन जैसे ही अथसराय रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, अचानक ट्रेन में आगे के सात डिब्बे अलग हो गए. जानकारी मिलने के थोड़ी देर बाद ही रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई. बाद में एस5 कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर ट्रेन को रवाना किया गया

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement