महाराष्ट्र के नतीजों से क्यों उड़ गई होगी अखिलेश यादव की नींद?

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन किया है, लेकिन वोटर कांग्रेस का सफाया करने में जुटे हैं. BMC चुनाव में कांग्रेस को मात्र 31 सीटें मिली.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन किया है, लेकिन वोटर कांग्रेस का सफाया करने में जुटे हैं. BMC चुनाव में कांग्रेस को मात्र 31 सीटें मिली. पश्चिम बंगाल में भी लेफ्ट ने अपनी हार की बड़ी वजह कांग्रेस से गठबंधन को बताया था. तो क्या कांग्रेस का हाथ पकड़कर अब सीएम अखिलेश को पछतावा हो रहा होगा?

'यूपी के साथ' पर पीएम का वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कांग्रेस को लेकर यूपी में अखिलेश यादव पर लगातार निशाने साध रहे हैं. नरेंद्र मोदी कहते रहे हैं, 'एक दल है जो हर जगह पिट गया, यूपी में आसरा ढूंढ रहा है, हम तो डूबे हैं तुम्हें भी ले डूबेंगे वाला हाल है.'

Advertisement

हाथ को नहीं मिला लोगों का साथ
महाराष्ट्र में 2012 के निकाय चुनाव में बीजेपी ने कुल 205 सीट जीती थीं, 2017 के निकाय चुनाव में बीजेपी ने 470 सीटें जीती हैं. कांग्रेस का हाल ये है कि 2012 के निकाय चुनाव में उसने 264 सीट जीती थी, लेकिन 2017 के निकाय चुनाव में सिर्फ 99 सीटें मिली हैं.

मुंबई में कांग्रेस ने गंवाई 21 सीटें
अमरावती, सोलापुर जैसे शहरों में कांग्रेस को अपनी सत्ता गंवानी पड़ी और वहां पर बीजेपी को बहुमत मिला है. पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ से भी कांग्रेस का सफाया हो गया, जहां वो पिछली बार एनसीपी के साथ सत्ता में थी. मुंबई में कांग्रेस को अच्छे प्रदर्शन की आस थी लेकिन वहां पर कांग्रेस की सीटें 52 से घटकर 31 पर आ गई यानी 21 सीटें गंवा दी.

Advertisement

ओडिशा में भी फेल हुई कांग्रेस
ओडिशा में पहले चार चरण के पंचायत चुनाव में बीजेपी को 254 और कांग्रेस को सिर्फ 53 सीटें मिली, जबकि 2012 के चुनाव में कांग्रेस को 128 सीट और बीजेपी को सिर्फ 36 सीटें मिली थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement