नड्डा बोले- कश्मीर को सभी अधिकार प्राप्त, गुर्जर और बकरवाल के लिए सीटें होंगी आरक्षित

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, जम्मू और कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है, लेकिन उन्हें पूर्ण राज्य वाले अधिकार अभी भी प्राप्त हैं. वहां चुनाव भी होंगे और एसटी सीटें गुर्जर और बकरवाल दोनों के लिए घाटी और जम्मू में आरक्षित होंगी.

Advertisement
जेपी नड्डा (फाइल फोटो) जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

जम्मू और कश्मीर से केंद्र सरकार ने धारा 370 खत्म कर दी है. इसके साथ जम्मू और कश्मीर से लद्दाख अलग कर दिया है. अब लद्दाख और जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं, लेकिन जम्मू और कश्मीर की अपनी अलग विधानसभा होगी. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी साफ कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य वाले अधिकार अभी भी प्राप्त हैं.

Advertisement

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, जम्मू और कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है, लेकिन उन्हें पूर्ण राज्य वाले अधिकार अभी भी प्राप्त हैं. वहां चुनाव भी होंगे और एसटी सीटें गुर्जर और बकरवाल दोनों के लिए घाटी और जम्मू में आरक्षित होंगी.

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कश्मीर मामले को लेकर लगाई गई याचिकाओं पर अहम सुनवाई होगी. इस दौरान कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, सीताराम येचुरी और वाइको समेत 8 पीआईएल पर फैसला आने की उम्मीद है. सुप्रीम कोर्ट कश्मीर घाटी में पाबंदी पर भी निर्णय सुना सकता है.

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और वहां पाबंदी लगाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिका लगाई गई हैं, जिन पर सुनवाई चल रही है. सोमवार को कश्मीर मामले को लेकर दाखिल 8 पीआईएल पर सुनवाई होना है. इस दौरान शीर्ष अदालत का फैसला आ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement