PM मोदी के मिशन 'एक राष्ट्र- एक चुनाव' पर सेमिनार, शिवसेना, जेडीयू नेता भी जाएंगे

डॉ. सहस्रबुद्धि ने कहा कि एनडीए की पिछली सरकार में भी कई सुधारों को असंभव कहा जाता था. इसके बावजूद अटल सरकार में कैबिनेट सदस्यों की अधिकतम संख्या तय करना और राज्य सभा वोटिंग में पारदर्शिता लाने जैसे सुधार किए गए.

Advertisement
नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी

आनंद पटेल

  • मुंबई,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:39 AM IST

बीजेपी का थिंक टैंक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को अमल में लाने के लिए पूरी तैयारियों में है. बीजेपी का थिंक टैंक 'रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी' इस पर आम राय बनाने के लिए एक राष्ट्रीय सेमिनार की योजना बना रहा है. बीजेपी इसे 'मदर ऑफ ऑल रिफॉर्म्स' यानी सभी सुधारों की मां बता रही है.

इस थिंक टैंक के प्रमुख बीजेपी सांसद डॉ. विनय सहस्रबुद्धि हैं. यह थिंक टैंक मुंबई में 21 और 22 जनवरी को सेमिनार आयोजित कर रहा है. इस सेमिनार में कई राजनीतिक दलों के नेताओं को बुलाया गया है. उनके अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव, भारत के चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा कुमार और एसोसिएशन ऑर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) भी इसमें मुख्य वक्ता रहेंगे.

Advertisement

इनके अलावा इस सेमिनार में हिस्सा लेने वालों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, जेडीयू नेता केसी त्यागी और बीजेडी नेता बैजयंत पांडा भी शामिल हैं. दूसरी पार्टियों के नेताओं को भी इसमें बुलाया गया है और उनकी सहमति का इंतजार किया जा रहा है. एनडीए के अन्य घटक दलों के अलावा शिवसेना नेता भी इस सेमिनार में दिखाई देंगे.

इंडिया टुडे से खास बातचीत में डॉ. सहस्रबुद्धि ने कहा कि एनडीए की पिछली सरकार में भी कई सुधारों को असंभव कहा जाता था. इसके बावजूद अटल सरकार में कैबिनेट सदस्यों की अधिकतम संख्या तय करना और राज्य सभा वोटिंग में पारदर्शिता लाने जैसे सुधार किए गए. उन्होंने कहा, 'हम इस मामले पर भी आम राय बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर राजनीतिक दल माहौल के हिसाब से अपनी राय बदलेंगे तो सुधार संभव नहीं होंगे. 2015 में एक कांग्रेस सांसद की अध्यक्षता में संसद की स्थायी समिति ने बहुमत से सुझाव दिया था कि सभी जरूरी मुद्दों का हल निकलना चाहिए.'

Advertisement

बीजेपी नेता ने कहा कि उन्हें किसी की मंशा पर शक नहीं है, इसलिए जरूरी मुद्दों का हल निकालने से पहले आम राय बननी जरूरी है. यह बीजेपी का एजेंडा नहीं, राष्ट्रीय एजेंडा है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की एक रिपोर्ट भी कहती है कि अगर इस सुधार को लागू किया तो काफी धन बचाया जा सकता है.

इस सेमिनार में जा रहे जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि इसे बीजेपी के एजेंडे की तरह नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'एपीजे अब्दुल कलाम, प्रणब मुखर्जी और दूसरे कानूनी जानकारों ने इसका समर्थन किया है. आचार संहिता के कारण विकास कार्य रुक जाते हैं, हमारी जैसी छोटी पार्टियां तीन महीने तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकती हैं और धन का दुरुपयोग देखने को मिलता है. इसे रोकने के लिए आम राय बनाकर संविधान में संशोधन करना चाहिए.'

त्यागी ने इस बात से इनकार किया कि जेडीयू लोकसभा चुनावों के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव कराना चाहती है. आपको बता दें कि आम चुनाव 2019 में हैं और बिहार विधानसभा के चुनाव 2020 में होंगे. उन्होंने कहा कि मोदी लहर के साथ ही नीतीश लहर भी है.

उन्होंने कहा कि जेडीयू के साथ मिलकर बीजेपी और आरजेडी को भी फायदा हुआ है. त्यागी ने दावा किया कि अगर लोक सभा और विधानसभा चुनाव साथ हुए और जेडीयू और एनडीए साथ मिलकर लड़े तो 40 में से 38 लोक सभा सीट और 280 में से 242 विधान सभा सीट जीतेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के मौजूदा हालात के लिए कांग्रेस दोषी है, क्योंकि बिहार में 70 बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 1952, 1957, 1962 और 1966 में लोक सभा विधान सभा और साथ चुनाव लड़े गए, इसलिए यह किसी एक पार्टी का एजेंडा नहीं हो सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement