महिला पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले BJP नेता के खिलाफ प्रदर्शन, फेंके पत्थर

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि राज्यपाल को उस महिला को छूने के बाद 'अपने हाथ फिनाइल से धोने चाहिए थे.' हालांकि इस प्रकरण पर विवाद उठने के बाद राज्यपाल महिला पत्रकार लक्ष्मी सुब्रह्मण्यम से पहले ही माफी मांग चुके हैं.

Advertisement
बीजेपी के नेता एसवी शेखर (फाइल फोटो) बीजेपी के नेता एसवी शेखर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के एक महिला पत्रकार के गाल छूने पर उठे विवाद के बाद राज्य के ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता एस वी शेखर ने महिला पत्रकारों को लेकर एक अपमानजनक टिप्पणी कर डाली, जिसके खिलाफ पत्रकारों ने उनके घर के सामने प्रदर्शन किया और पत्थर फेंके.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एसवी शेखर ने गुरुवार को फेसबुक पर एक विवादास्पद पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने महिला पत्रकारों को लेकर अभद्र टिप्पणियां कीं थी. शेखर के फेसबुक पोस्ट का शीर्षक था, 'मदुरई यूनिवर्सिटी, गवर्नर ऐंड द वर्जिन चीक्स ऑफ ए गर्ल.'

Advertisement

इस पोस्ट के जरिए राज्य के बीजेपी नेता ने दावा किया कि कोई भी महिला बड़े लोगों के साथ सोए बिना न्यूज रीडर या रिपोर्टर नहीं बन सकती. उनकी महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी पर पत्रकार समुदाय में गहरी नाराजगी दिखी और उन्होंने शेखर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

पत्रकारों ने उनके घर के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते पत्रकारों ने उनके खिलाफ नारे लगाए और घर पर पत्थर भी फेंका. पुलिस ने कई पत्रकारों को हिरासत में लिया है.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि राज्यपाल को उस महिला को छूने के बाद 'अपने हाथ फिनाइल से धोने चाहिए थे.' हालांकि इस प्रकरण पर विवाद उठने के बाद राज्यपाल महिला पत्रकार लक्ष्मी सुब्रह्मण्यम से पहले ही माफी मांग चुके हैं.

विवाद बढ़ता देख एसवी शेखर ने अपने फेसबुक पेज से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है, लेकिन उन्होंने अपनी पोस्ट के लिए किसी से माफी नहीं मांगी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement