तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के एक महिला पत्रकार के गाल छूने पर उठे विवाद के बाद राज्य के ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता एस वी शेखर ने महिला पत्रकारों को लेकर एक अपमानजनक टिप्पणी कर डाली, जिसके खिलाफ पत्रकारों ने उनके घर के सामने प्रदर्शन किया और पत्थर फेंके.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एसवी शेखर ने गुरुवार को फेसबुक पर एक विवादास्पद पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने महिला पत्रकारों को लेकर अभद्र टिप्पणियां कीं थी. शेखर के फेसबुक पोस्ट का शीर्षक था, 'मदुरई यूनिवर्सिटी, गवर्नर ऐंड द वर्जिन चीक्स ऑफ ए गर्ल.'
इस पोस्ट के जरिए राज्य के बीजेपी नेता ने दावा किया कि कोई भी महिला बड़े लोगों के साथ सोए बिना न्यूज रीडर या रिपोर्टर नहीं बन सकती. उनकी महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी पर पत्रकार समुदाय में गहरी नाराजगी दिखी और उन्होंने शेखर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
पत्रकारों ने उनके घर के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते पत्रकारों ने उनके खिलाफ नारे लगाए और घर पर पत्थर भी फेंका. पुलिस ने कई पत्रकारों को हिरासत में लिया है.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि राज्यपाल को उस महिला को छूने के बाद 'अपने हाथ फिनाइल से धोने चाहिए थे.' हालांकि इस प्रकरण पर विवाद उठने के बाद राज्यपाल महिला पत्रकार लक्ष्मी सुब्रह्मण्यम से पहले ही माफी मांग चुके हैं.
विवाद बढ़ता देख एसवी शेखर ने अपने फेसबुक पेज से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है, लेकिन उन्होंने अपनी पोस्ट के लिए किसी से माफी नहीं मांगी है.
aajtak.in