राहुल के ट्वीट पर थमा नहीं बवाल, बीजेपी प्रवक्ता ने बताया– ‘कुत्ते का अपमान’

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी द्वारा ट्विटर पर अपने कुत्ते की फोटो डालने को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि इसी से पता चलता है कि राहुल गांधी कितने गंभीर नेता हैं.

Advertisement
राहुल गांधी का ट्वीट राहुल गांधी का ट्वीट

सुरभि गुप्ता / खुशदीप सहगल / बालकृष्ण

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल @OfficeOfRG  पर इस साल मई तक करीब 20 लाख फॉलोअर्स थे, जो बढ़कर अब 40 लाख से ज्यादा हो गए हैं. इतनी तेजी से राहुल के फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा हुआ तो विरोधियों की ओर से सवाल उठने भी शुरू हो गए. कहा गया कि फर्जी तरीके से राहुल के ट्वीट्स को री-ट्वीट्स किया जा रहा है. ये भी आरोप लगाया गया कि राहुल खुद कोई ट्वीट नहीं करते बल्कि इसके लिए सोशल मीडिया विशेषज्ञों की पूरी टीम तैनात कर रखी है.

Advertisement

ऐसे आरोप लगाने वाले विरोधियों का मुंह बंद करने के लिए राहुल गांधी ने रविवार को अपने पालतू कुत्ते पीडी का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया. साथ ही व्यंग्य भरे लहजे में लिखा कि उनके बदले यही ट्वीट करता है. राहुल के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली,   

सोमवार को भी इसी ट्वीट को लेकर हलचल जारी रही. बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने राहुल के इसी ट्वीट को लेकर उन पर तीखा निशाना साधा. राव ने कहा, ‘राहुल गांधी को कुत्ते का अपमान नहीं करना चाहिए. जिस जानवर को लोग सबसे भरोसेमंद मानते हैं और जिस से बेहद प्रेम करते हैं ऐसे जानवर को जलील करने की हिमाकत राहुल गांधी को नहीं करनी चाहिए.’

राव ने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि जिस तरह से कई छोटे-छोटे देशों में राहुल गांधी की लोकप्रियता तथाकथित तौर पर ट्विटर पर बढ़ी है उसे देख कर तो लगता है कि वह अंतरराष्ट्रीय नेता हो गए हैं.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी द्वारा ट्विटर पर अपने कुत्ते की फोटो डालने को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि इसी से पता चलता है कि राहुल गांधी कितने गंभीर नेता हैं. गिरिराज सिंह ने कहा  'राहुल गांधी ने जो कहा है कि उनका कुत्ता ट्वीट करता है, यह बेहद शर्मनाक है. अगर उनका कुत्ता इतना अच्छा ट्वीट करता है तो उसे किसी ऊंचे ओहदे पर बैठा देना चाहिए. राहुल गांधी देश के प्रति कभी गंभीर नहीं हैं, मैंने पहले भी कहा है कि जैसे ही चुनाव खत्म होगा वह कहीं विदेश निकल जाएंगे घूमने के लिए.’

गिरिराज सिंह ने ये भी कहा कि राहुल गांधी के ट्विटर पर फॉलोअर्स बन रहे हैं या नहीं यह पता नहीं, लेकिन यह बात पक्की है कि चुनाव में उनकी फॉलोअर्स संख्या गिर रही है और आने वाले हिमाचल और गुजरात के चुनाव में इसका पता चल जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement