बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से, तय होगी 2019 की दिशा

बीजेपी  राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 18 और 19 अगस्त को होनी थी लेकिन 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.   

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

दीपक कुमार / अशोक सिंघल / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

शनिवार से दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी. दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक के पहले दिन सुबह  10 बजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रीय प्रदेश पदाधिकारियों और राज्यों के अध्यक्ष व संगठन महामंत्री से चर्चा करेंगे. इस चर्चा के दौरान पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में बातचीत होगी और आगे का एजेंडा तय किया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यह जानकारी दी.

Advertisement

उन्‍होंने आगे बताया कि शनिवार शाम तीन बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मुख्‍य बैठक शुरू होगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भाषण होगा. इस भाषण में आने वाले 3 राज्यों के चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव की दशा-दिशा तय होगी. बैठक में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पास किए जाएंगे. वहीं दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे.

पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक है. ऐसे में बैठक में वाजपेयी जी को याद किया जाना स्वाभाविक है. हालांकि अटल जी काफी समय से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नहीं आ पा रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उनकी उपस्थिति का एहसास रहता था.

Advertisement

इन मुद्दों पर भी होगी बात 

बैठक में केंद्र की उपलब्धियों पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि बैठक में हर राज्य के अध्यक्षों की तरफ से राज्य का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा.  इसके अलावा बैठक में सरकार की उपलब्धियों, खासकर बुनियादी ढांचे के विकास, दो करोड़ ग्रामीण आवास, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, खुले में शौच मुक्त गांव और इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी में हुई बढ़ोतरी पर चर्चा होगी. 

देश भर में SC/ST एक्ट में संशोधन के बाद जो हालात बने हैं उसपर इस बैठक ने अहम तरीके से चर्चा की जाएगी.  पार्टी कार्यसमिति की बैठक में इस मसले पर बड़ी रोडमैप तैयार करेगी.  पार्टी तय करेगी कि इस मसले पर विपक्ष को किस तरीके से जवाब देना है और जो भ्रम की स्थिति खड़ी हुई उससे किस तरीके से निपटा जाए.  राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी एनआरसी को लेकर भी बड़े पैमाने पर चर्चा करने जा रही है.

नवजोत सिंह सिद्धू पर साधा निशाना

बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह कांग्रेस के ऐसे नेता हैं जो अपने प्रधानमंत्री का अपमान करते हैं. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं. उन्‍होंने कांग्रेस से सफाई मांगी है कि यह नवजोत सिंह सिद्धू का बयान है या कांग्रेस या राहुल गांधी का बयान है. उन्‍होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को भी इस पर सफाई देनी चाहिए.

Advertisement

दरअसल, सिद्धू ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने सिख गुरु, गुरु नानक के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने की इच्छा जताई है. इसके लिए सिद्धू ने इमरान खान की तारीफ की. इस बारे में खुशी जताते हुए सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान करतारपुर साहिब कॉरिडोर गुरु नानक जी के 550वें प्रकाश पर्व पर खोलने के लिए तैयार हो गया है. पंजाब के लोगों के लिए इससे बड़ी खुशी की बात नहीं हो सकती.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement